इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | 2024 Mein Instagram se Paise Kaise Kamaye [10 असली तरीके]
Instagram se Paise Kaise Kamaye: 2024 मे इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह न केवल मनोरंजन का, बल्कि पैसे कमाने का भी एक बहुत अच्छा जरिया बन गया है।
यह दौर ऑनलाइन पैसे कमाने का है। इसीलिए हर कोई जानना चाहता है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।
सच कहूं तो 2024 mein Instagram se Paise Kaise Kamaye उसके अनगिनत तरीके हैं और आए दिन नए-नए तरीके इजाद होते जा रहे हैं। आज हम उन्ही मे से कुछ प्रमुख तारीकों के बारे में इस लेख में आपको बताएंगे।
Instagram se Paise Kaise Kamaye [इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए]
वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हो सकते हैं। लेकिन सबसे पहले यह जान लें कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए –
- आपका एक genuine instagram account होना चाहिए।
- आपका अकाउंट किसी एक particular niche पर होना चाहिए।
- उसमें कम-से-कम 1000 followers तो होने ही चाहिए।
- आपके फॉलोअर्स active होने चाहिए।
- आपके post पर real engagement होना चाहिए।
- आप instagram के किसी भी policy का उल्लंघन ना करें।
- आपका account authentic होना चाहिए।
- आपके अकाउंट पर निरंतर पोस्ट होने चाहिए।
यह सभी बातें अगर आपके instagram account में मौजूद हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके [ instagram se paise kamane ke tarike ]
इन सभी तरीकों से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं:
- Sponsored post के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
- Affiliate marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
- खुद का कोई सेवा बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
- खुद का कोई digital या physical product बेचकर instagram से पैसे कमाए
- फोटो बेच कर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
- दूसरों के अकाउंट को प्रमोट करके Instagram से पैसे कमाए
- ब्रांड एंबेसडर बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं
- इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर पैसे कमाए जा सकते हैं
- Instagram monetization से पैसे कमाए
- Instagram पर virtual assistant बन कर पैसे कमाए
इन्हें भी पढ़ें –
1. स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए Instagram se Paise Kaise Kamaye?
आप इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट (sponsored post) से पैसे कमा सकते हैं ।
आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, इंगेजमेंट भी अच्छा है, तो लोग खुद आपको स्पॉन्सर पोस्ट के लिए आवेदन करेंगे।
स्पॉन्सरशिप अलग-अलग तरह के हो सकते हैं। कोई अकाउंट फीड पर फोटो डालने को कहेगा, तो कोई स्टोरी पर, तो कोई बैनर लगाने को कहेगा, कोई कुछ जानकारी साझा करने को रहेगा तो कोई reels बनाने को। बदले में वह आपको पैसे देंगे।
या फिर आप खुद भी किसी ब्रांड, या विज्ञापन और प्रचार के इच्छुक व्यक्तियों को संपर्क करके उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए उनका प्रचार या विज्ञापन करने का ऑफर दे सकते हैं। वह राजी हुए तो आप उनसे एक उचित शुल्क ले सकते हैं।
स्पॉन्सर पोस्ट के आपको कितने पैसे मिलेंगे
आपको इसके कितने रुपए मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके followers कितने हैं और आपके posts पर engagement कैसा है । साथ ही आपका अकाउंट कितना authentic है और आपका niche क्या है।
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके Instagram se Paise Kaise Kamaye
इसके लिए सबसे पहले तो आपको एक niche(topic) चुनना होगा । आपका account या page उसी niche से संबंधित होना चाहिए ।
फिर उसी niche से संबंधित products या services के affiliate program को join कीजिए । आपको एक affiliate link मिलेगा ।
इसके बाद उस एफिलिएट लिंक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के bio में और story में डालिए । नियमित रूप से अपने niche से संबंधित तथा जिन भी products और services की affiliate program आपने join किया है उसके बारे में content डालते रहिए । जब भी कोई आप के कंटेंट से प्रभावित होकर आपके bio में दी गई उस एफिलिएट लिंक से जाकर कुछ भी खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा ।
3. खुद का कोई सेवा बेचकर Instagram se Paise Kaise Kamaye?
आप अपनी कोई सेवा बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
मान लीजिए आपको किसी विषय पर बहुत अच्छी जानकारी है, जैसे की “beauty”. तो आप उसी विषय पर निरंतर content upload करते जाइए । अगर लोगों को आपका कंटेंट अच्छा लगा तो आप उसी संबंध में लोगों को परामर्श देने की सेवा देकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
कई सारे फिटनेस ट्रेनर, वकील, ज्योतिष, केरियर काउंसलर, और भी हर तरह के प्रोफेशनल इसी तरह इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं । खुद में भी life coaching तथा ऑनलाइन अर्निंग के बारे में consultancy देकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाता हूं ।
4. खुद का कोई digital या physical product बेचकर Instagram se Paise Kaise Kamaye?
आप इंस्टाग्राम पर खुद का कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने कंटेंट के जरिए लोगों को अच्छे से influence कर पाते हैं तो आप उन्हें कोई product, course, ebook आदि बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
बस उस सामग्री का लिंक अपने bio में दीजिए । निरंतर उस सामग्री से संबंधित content upload कीजिए । जिसे भी आपका वह physical या digital product अच्छा लगेगा वह आपके bio में दिए गए लिंक के जरिए उसे खरीद सकता है । इससे आपकी अच्छी-खासी कमाई होगी ।
5. फोटो बेच कर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
Photos अपने आप में कई कहानी बयां करते हैं । ऐसे में विज्ञापन के लिए, ब्लॉग के लिए तथा और भी कई सारी चीजों के लिए लोगों को अलग-अलग photos की आवश्यकता होती है । ऐसे में इंस्टाग्राम को अगर दुनिया का सबसे बड़ा फोटो प्लेटफार्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा ।
तो फिर देर किस बात की! आपके हाथ में एक मोबाइल है, जिस पर एक कैमरा भी है । बस फोटो खींचते जाइए और उसे अपना water mark लगा कर पोस्ट करते जाइए ।
प्रकृति का, फूल-पौधों का, बच्चों का, जानवरों का, जिसका भी फोटो आप चाहें खींच कर डाल सकते हैं । हां, उसका copyright आपके पास होना चाहिए ।
अगर किसी को आपका फोटो अच्छा लगा तो वह उसे खरीदने के लिए आपको संपर्क करेगा ।
Note: आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उन लोगों के नजर में आएं जो इंस्टाग्राम से फोटो खरीदते हैं । अच्छे #tag का इस्तेमाल करें । आपके photos जितने unique होंगे उनके बिकने का chance उतरा ज्यादा होगा ।
6. दूसरों के अकाउंट को प्रमोट करके Instagram से पैसे कमाए
कई सारे instagram users जो चाहते हैं कि उनका instagram account popular हो, वे ऐसे इंस्टाग्राम यूजर्स को ढूंढते हैं जिनके अच्छे खासे followers और engagement है, ताकि उनकी मदद से वह अपना भी इंस्टाग्राम अकाउंट popular कर पाएं ।
ऐसे मे अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे फॉलोअर्स तथा इंगेजमेंट है तो वह अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे भी ऑफर करते हैं ।
आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग दूसरों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी फॉलो करने को कहते हैं । ऐसा वह फ्री में नहीं करते । इसके लिए वह जिसका अकाउंट प्रमोट कर रहे हैं उनसे पैसे वसूलते हैं । तो यह भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक तरीका है ।
Note: कभी भी पैसों के लिए किसी गलत अकाउंट या ऐसा कोई अकाउंट जो भरोसेमंद नहीं है उसे प्रमोट ना करें । एक बार तो आपको पैसा मिल जाएगा, लेकिन उसके बाद आपके फॉलोअर्स का भरोसा आप पर से उठ जाएगा ।
7. ब्रांड एंबेसडर बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं
आप किसी एक particular product के ब्रांड एंबेसडर बन कर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको बस उसी ब्रांड के लिए dedicated account बनाना होगा । धीरे-धीरे सब को पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट उसी ब्रांड से संबंधित है ।
एक बार अगर आपका अकाउंट सफल हो गया तो वह ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए आपको पैसे देगा । इसके साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी उसी ब्रांड के प्रोडक्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेचकर और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं ।
8. Instagram account को बेच कर पैसे कमाए जा सकते हैं
कई ऐसे लोग होते हैं जो पॉपुलर इंस्टाग्राम अकाउंट्स को खरीदना चाहते हैं । ऐसे में अगर आप का इंस्टाग्राम अकाउंट पॉपुलर है तो आप उसे बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जितना ज्यादा पॉपुलर होगा और उसमें इंगेजमेंट जितना ज्यादा होगा उसके उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे ।
साथ-ही-साथ अगर आपने जान लिया कि Instagram account को पॉपुलर कैसे करते हैं तो फिर आप एक के बाद एक कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उन्हें पॉपुलर कर के बेच सकते हैं । इससे आपको अच्छी खासी मोटी कमाई होगी ।
आप दूसरों को इंस्टाग्राम अकाउंट को पॉपुलर करने के तरीके सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं ।
9. Instagram monetization से पैसे कमाए
आप Instagram monetization से भी पैसे कमा सकते हैं । हालांकि instagram का अपना एक criteria है, जिसके तहत वह एकाउंट्स को मोनेटाइज करता है ।
फिलहाल इंस्टाग्राम क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट को ही मोनेटाइज कर रहा है । हो सकता है आगे चलकर पर्सनल अकाउंट को भी मोनेटाइज करें । इसीलिए आप अपने अकाउंट को creator account में बदल लें । जो रील्स बनाते हैं उनके अकाउंट को जल्दी मोनेटाइजेशन मिल रहा है ।
आपका अकाउंट मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल है या नहीं देखने के लिए सेटिंग में जाकर क्रिएटर पर क्लिक कीजिए । अगर यहां bonuses का ऑप्शन दिखता है इसका मतलब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी के अभी मोनेटाइज हो सकता है । पर अगर bonuses का ऑप्शन नहीं दिखता तो आपको इंतजार करना पड़ेगा । अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें –
10. Instagram पर virtual assistant बन कर पैसे कमाए
ऐसे कई लोग हैं जिनके पास अपना Instagram account handle करने का समय नहीं है । वह चाहते हैं कि कोई उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल करे ।
ऐसे में आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल करने के बदले उनसे पैसे ले सकते हैं ।
आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे कोई अपना इंस्टाग्राम अकाउंट आपको दे देगा । पर विश्वास कीजिए, लोग virtual assistant रखते हैं अपने Instagram account के लिए । हां, हो सकता है वह आपसे कुछ legal formalities पूरा करने को कहें ।
कई बार लोग अपने अकाउंट के लिए थोड़ा बहुत किसी photo को edit करना, #tags ढूंढना, रिल्स को एडिट करना जैसे छोटे-मोटे काम भी किसी और से करवाना चाहते हैं । इतना तो कोई भी कर लेगा । तो आप उनके लिए यह सब छोटे-मोटे काम करके भी इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
निष्कर्ष
तो यह थे वह 10 तरीके जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं । याद रखिए धीरे-धीरे दुनिया पूरी तरह डिजिटल हो रहा है । ऐसे मे इंस्टाग्राम जैसे एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसा कमाने का मौका आपको नहीं छोड़ना चाहिए । बस मजे के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ना करें, बल्कि थोड़ा सा मेहनत करके इंस्टाग्राम पर लगाए अपने वक्त को पैसे कमाने का एक जरिया बना ले ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको दूसरों को कोई ना कोई value देना होगा अपने अकाउंट के जरिए । अगर लोगों को आप से किसी तरह का भी फायदा हो रहा है, फिर चाहे वह मनोरंजन हो, या कुछ सीखना तो, आपके लिए उस के माध्यम से पैसे कमाने के अनेकों तरीके खुल जाएंगे ।
उम्मीद है आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके अच्छे से समझ पाए होंगे । अगर कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं । मैं अवश्य उसका जवाब दूंगा । या फिर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने को लेकर अगर आप किसी तरह का परामर्श चाहते हैं तो आप मुझे संपर्क भी कर सकते हैं ।
अन्य पढ़ें:
Nice blog here Also your site loads up fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol
Ofcourse…contact me for detail info