How to make money on facebook in hindi

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | 2023 मे इन 14 तरीकों से करें फेसबुक से कमाई

Table of Contents

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | 2023 मे इन 14 तरीकों से करें फेसबुक से कमाई

2023 मैं फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । भारत में लगभग 35 करोड लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं । मनोरंजन का तो यह बेहतरीन साधन है ही । पर क्या आप जानते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 मे?

जी हां! फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं । वह भी कोई छोटा मोटा रकम नहीं बल्कि ढेर सारे पैसे । बस आपको दो चीजें फेसबुक पर लगाना होगा – समय तथा परिश्रम

वैसे तो बहुत सारे तरीके हो सकते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के । पर सभी तरीके सब के लिए संभव नहीं होते । इसीलिए आप अपने रुचि तथा सुविधा के अनुसार फेसबुक से पैसे कमाने का विकल्प चुने ।

साथ-ही-साथ एक बार अगर आपने फेसबुक से पैसा कमाना सीख लिया तो आप खुद भी कई सारे नए तरीकों का इजाद कर सकते हैं । पैसे कमाने की दूसरे ऑनलाइन तरीकों को किस तरह फेसबुक से जोड़कर और अधिक पैसा कमा सकते हैं यह भी आप सीख जाएंगे ।

तो यह रहे वह सभी तरीके जिनसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं

How to make money on facebook in hindi

2023 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | 14 तरीके facebook से पैसे कमाने के

इन सभी तरीकों से आप 2023 में फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं;

  1. फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कैसे कमाए
  2. फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
  3. फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए
  4. एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  5. कोई फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  6. कोई सेवा बेचकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  7. PPD साइट के द्वारा facebook से पैसे कैसे कमाए
  8. प्रती क्लिक भुगतान (PPC) नेटवर्क के जरिए facebook से कमाई कैसे करें
  9. फ्रीलेंसिंग करके facebook से कैसे ऑन करें
  10. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसा कैसे कमाए
  11. फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कैसे कमाए
  12. URL shortner के जरिए facebook से पैसे ऑन कैसे करें
  13. विज्ञापन चलाकर फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए
  14. फेसबुक मैनेजर बन कर पैसे कैसे कमाए

Digital Petu

Whatsapp Status Messages

फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कैसे कमाए?

How to earn from facebook profile in hindi

फेसबुक के नए अपडेट के मुताबिक अब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल से भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में परिवर्तित करना होगा और वीडियो बनाकर अपलोड करने होंगे । इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल से पैसा कमाने के लिए फेसबुक ने जो कसौटी तय की है उस पर खरा उतरना होगा ।

अपने फेसबुक अकाउंट को प्रोफेशनल मोड में कैसे करें?

इसके लिए –

  • सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल में जाइए
    3 dots पर क्लिक कीजिए
  • टर्न ऑन प्रोफेशनल मोड के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

बस हो गया आपका अकाउंट प्रोफेशनल मोड पर । अब आपके सभी दोस्त आपके फॉलोअर्स बन जाएंगे ।

साथ-ही-साथ आपके फॉलोअर्स की सीमा 5000 नहीं रह जाएगी, बल्कि आप अपने फॉलोअर्स की संख्या 10, 20, 50 हजार जितना चाहे बढ़ा सकते हैं ।

अब जैसे ही आपका प्रोफेशनल फेसबुक अकाउंट मोनेटाइजेशन के लिए फेसबुक द्वारा निर्धारित कसौटी पर खरा उतरेगा तो आपके द्वारा डाले गए वीडियोस पर विज्ञापन दिखाई देगा । हो गई facebook से आपकी कमाई शुरू ।

प्रोफाइल को मोनेटाइज करवाने के लिए फेसबुक की कसौटी क्या है?
  • आपका फेसबुक अकाउंट प्रोफेशनल मोड पर होना चाहिए
  • आपके 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए
  • 600000 मिनट का view टाइम होना चाहिए
  • यह सभी पिछले 60 दिनों में होनी चाहिए

सूचना : यूट्यूब के मुकाबले फेसबुक का रिच बहुत ज्यादा है । इसीलिए 60 दिनों में 10,000 followers और 6,00,000 मिनट का view टाइम प्राप्त करना कोई बहुत कठिन कार्य नहीं ।

ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीके भी जाने:

फेसबुक मोनेटाइजेशन की कसौटी

फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए । जैसे ही उस पर 10000 फॉलोवर्स और 600000 मिनट का view टाइम हो जाएगा वैसे ही उस पेज पर आपके द्वारा डाले गए वीडियोस पर विज्ञापन आना आरंभ हो जाएगा । इस तरह फेसबुक मोनेटाइजेशन के द्वारा आपको फेसबुक पेज से कमाई होनी शुरू हो जाएगी ।

इसके अतिरिक्त भी और कई तरीके हैं जिनसे आपको अपने फेसबुक पेज से अच्छी खासी कमाई हो सकती है ।

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे लाइक और फॉलोअर्स हैं, तथा आपके पेज की इंगेजमेंट अच्छी है, तो आप इन 8 तरीकों से भी फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं;

  1. स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  2. अपने पेज के जरिए कोई सेवा बेच कर पैसे कमाए
  3. जिस विषय पर आपका फेसबुक पेज है उस विषय पर परामर्श देने का कार्य करके फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  4. अपने पेज के जरिए कोई वस्तु बेचकर फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  5. एफिलिएट मार्केटिंग करके अपने फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  6. अपने facebook पेज को रेंट देकर पैसे कमाए
  7. अपने facebook पेज को बेचकर पैसे कमाए
  8. फेसबुक पेज के ट्रैफिक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर भेज कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं

फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक ग्रुप पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है । चाहे किसी विषय पर चर्चा करना हो, मौज मस्ती करना हो, फेसबुक ग्रुप एक बहुत अच्छा विकल्प है ।

अगर आपका एक एक्टिव फेसबुक ग्रुप है तो भले ही आपके थोड़े कम फॉलोअर्स हों, फिर भी आप उससे कुछ ना कुछ कमाई तो कर ही सकते हैं ।

इन 7 तरीकों से आप अपने फेसबुक ग्रुप से कमाई कर सकते हैं;

  1. फेसबुक पेज की तरह आप फेसबुक ग्रुप से भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसे कमा सकते हैं
  2. कोई सेवा बेच कर फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
  3. एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
  4. कोई फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर facebook ग्रुप से पैसे कमाए
  5. अपने फेसबुक ग्रुप के ट्रैफिक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर भेजकर पैसे कमाए
  6. आप एक प्रीमियम फेसबुक ग्रुप बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं
  7. Facebook criteria पूरे होने पर फेसबुक ग्रुप के वीडियोस को भी मोनेटाइज करके पैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप को सफल कैसे करें?

इन तीन बातों का ध्यान रखें, आप फेसबुक ग्रुप को आसानी से सफल बना सकते हैं;

  1. किसी एक निर्दिष्ट विषय पर बेहतरीन कंटेंट डालकर और निरंतर डालें
  2. ग्रुप के सदस्यों को अधिक से अधिक वैल्यू(value) प्रदान कर के
  3. यथासंभव ग्रुप में एक्टिव रहें और बाकी सदस्यों के साथ बेहतरीन संबंध बनाएं

एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Earn from facebook by Affiliate marketing in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक से पैसा कमाना काफी आसान है । यह तो आप तब भी कर सकते हैं जब आपका सिर्फ एक फॉलोअर हो । आपको सिर्फ उन्हें अपने एफिलिएट लिंक से चीजें खरीदने के लिए राजी करना होगा ।

मान लीजिए आप के 100 मित्र भी आपके ही एफिलिएट लिंक से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपका हर महीने ठीक-ठाक कमाई हो सकती है ।

तो देर किस बात की! आज ही से शुरू कीजिए ।

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा । फिर आपको एक एफिलिएट लिंक दिया जाएगा । जब भी कोई आपके एफिलिएट लिंक के जरिए जाकर वह सामग्री खरीदेगा तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा ।

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप फेसबुक प्रोफाइल, पेज और ग्रुप तीनों से ही कमाई कर सकते हैं ।

एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कैसे कमाए?

आप अपने प्रोफाइल के bio पर अपने एफिलिएट लिंक को लगा सकते हैं । अपने मित्रों को जिन्हें जो खरीदना हो उन्हें अपने एफिलिएट लिंक से खरीदने को कह सकते हैं । बदले में उन्हें कुछ कैशबैक देने का ऑफर दीजिए । इस तरह अगर उनका भी कुछ ना कुछ फायदा होगा तो वह आपके एफिलिएट लिंक से खरीदेंगे ।

आप अपने मित्रों को पर्सनल DM करके भी उन्हें आपके एफिलिएट लिंक से खरीदने के लिए राजी कर सकते हैं । बदले में उन्हें भी कुछ ना कुछ फायदा करवाइए । जैसे की कुछ कैशबैक देना । या कोई तोहफा या फिर और कोई मदद । इस तरह करने पर वह निश्चित रूप से आपके एफिलिएट लिंक से खरीदेंगे क्योंकि उन्हें मूल्य तो उतना ही पड़ेगा ।

सारा खेल आपके कुशलता का होगा । आप उन्हें किस तरह राजी करते हैं । किसी तरह एक बार आप उन्हें राजी कर लें, फिर तो वह जब भी कुछ खरीदना होगा आप ही के एफिलिएट लिंक से खरीदेंगे ।

एफिलिएट मार्केटिंग कर के फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए?

आप अपने फेसबुक पेज पर उन वस्तुओं को प्रमोट कर सकते हैं जिनका एफिलिएट प्रोग्राम आपने जॉइन किया है । पर जरा ध्यान से! अक्सर फेसबुक एफिलिएट लिंक्स को ब्लॉक कर देता है । इससे आपके पेज के डिलीट होने का खतरा भी बना रहता है ।

एक अच्छा उपाय यह है कि आप अपने फेसबुक पेज पर किसी वस्तु का फोटो या वीडियो शेयर करें । जिन्हें भी वह पसंद आएगा आप उन्हें पर्सनल DM करके एफिलिएट लिंक दीजिए । अगर वह उस एफिलिएट लिंक से खरीदते हैं तो आपको आपका कमीशन मिल जाएगा ।

एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए?

इसी तरह आप फेसबुक ग्रुप से भी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं । बल्कि यह और आसान है । क्योंकि इसमें आप निरंतर ग्रुप के सदस्यों से बातचीत करते रहते हैं ।

अगर आप किसी एक निश्चित पसंद वाले व्यक्तियों का ग्रुप बनाएं तो उस ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग करना आसान होता है ।

जैसे कि आपने मेकअप पसंद करने वाली लड़कियों का एक ग्रुप बनाया । अब आप आसानी से मेकअप के सामग्रियों का एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं ।

आपके पास एक टारगेटेड ऑडियंस हैं, तो आपके लिंक से सामग्रियों के बिक्री होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है ।

कोई फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

एक बार आपके फेसबुक प्रोफाइल, पेज या ग्रुप पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो गए तो आप उन्हें कोई फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट सीधे बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं ।

अब जैसे मान लीजिए आपने एक ईबुक बनाया । इसके बारे में अपने फेसबुक पेज, प्रोफाइल या ग्रुप में बताते रहिए । अगर आपका इबुक अच्छा होगा और लोगों को वैल्युएबल लगेगा तो लोग उसे खरीदेंगे ।

मेरे कुछ मित्र ऐसे भी हैं जो इसी तरह फेसबुक के जरिए अपना इबुक बेचकर लाखों रुपए कमा चुके हैं ।

सूचना : यहां इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी फिजिकल या डिजिटल वस्तु बेचना चाहते हैं केवल उसी के बारे में ही पोस्ट ना करें । वरना आपकी रिच कम हो जाएगी ।

कोई सेवा बेचकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

आप अपनी कोई सेवा बेचकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज तथा ग्रुप में उस विषय पर वैल्युएबल कंटेंट पोस्ट करके लोगों को यह बता सकते हैं कि आप उस विषय से संबंधित सेवाएं प्रदान कर सकते हैं ।

जिन्हें भी उन सेवाओं की आवश्यकता होगी वह आपको संपर्क करेगा । फिर उस सेवा को देने के बदले आप एक शुल्क ले सकते हैं ।

PPD साइड के द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

PPD साइट्स पर आप कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हैं । जैसे कि कोई फोटो, पीडीएफ, इबुक, वीडियो या सॉफ्टवेयर । फिर वह पीपीडी साइट आपको उसका डाउनलोड लिंक देगा । लिंक से जब भी कोई उस फाइल को डाउनलोड करेगा तो वह PPD साइट आपको पैसे देगा ।

दरअसल जब भी कोई उस फाइल को उस पीपीडी साइट से डाउनलोड करेगा तो वह PPD साइट सबसे पहले उन्हें एक विज्ञापन दिखाएगा । बिना उस ऐड को देखे वह व्यक्ति उस फाइल को डाउनलोड नहीं कर सकता । इसी कारण वह पीपीडी साइट आपको पैसे देगा ।

अगर आपके पास अच्छे फॉलोअर्स बाला कोई पेज या ग्रुप है तो आप उसमें उस फाइल की जानकारी दीजिए । फिर अगर कोई उसे डाउनलोड करना चाहे तो आपको पर्सनली डीएम करने को कहिए । जो भी आपको डीएम करेंगे उन्हें PPD साइड द्वारा दिया गया वही डाउनलोड लिंक भेज दीजिए ।

फेसबुक से कमाई करने के लिए कुछ अच्छे PPD वेबसाइट यह रहे;

प्रती क्लिक भुगतान (PPC) नेटवर्क के जरिए फेसबुक से कैसे कमाई करें?

प्रती क्लिक भुगतान (PPC) मार्केटिंग का वह तकनीक है जिसमें विज्ञापन दाता अपने यूजर्स को विज्ञापन पर किए गए प्रत्येक क्लिक के लिए भुगतान करते हैं ।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होगा । फिर PPC नेटवर्क पर आवेदन करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अप्रूव करवाना होगा ।

इसके बाद अपने उस ब्लॉग या वेबसाइट को अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज, ग्रुप में शेयर करें । जब भी कोई उस लिंक के जरिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जाएगा और वहां किसी ऐड पर क्लिक करेगा तो आपको पीपीसी नेटवर्क की तरफ से पैसे मिलेंगे ।

पर हां, ज्यादा स्पैमिंग ना करें वरना फेसबुक आपके ब्लॉग या वेबसाइट को ब्लॉक कर देगा ।

FB पर पैसे कमाने के लिए कुछ विश्वसनीय PPC नेटवर्क यह रहे;

  • Google AdSense
  • Media.net
  • ClickAdilla
  • Bidvertiser
  • Infolinks
  • Revcontent

फ्रीलेंसिंग करके फेसबुक से पैसे कैसे ऑन करें?

अगर आप फ्रीलेंसिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो फेसबुक आपके लिए एक अच्छा जरिया है । फेसबुक पर हर तरह के लोग, हर तरह का ग्रुप मिल जाता है । फेसबुक यूजर्स अक्सर फ्रीलांस काम करने वालों को ढूंढते रहते हैं ।

ऐसे में आप अलग-अलग ग्रुप को ज्वाइन करके जो भी काम आप कर सकते हैं उसका पोस्ट करते रहिए । या फिर उस काम के लिए कोई फ्रीलांसर ढूंढ रहा है तो उन्हें संपर्क करके आप उनसे काम मांगिए । इस तरह आप फेसबुक से फ्रीलेंसिंग कर के भी पैसे ऑन कर सकते हैं

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसा कैसे कमाए?

आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर नई पुरानी कोई भी चीज बेच कर पैसे ऑन कर सकते हैं । यहां कोई सामग्री रीसेल भी कर सकते हैं । थोड़े पैसे लगाकर आप यहां अपने सामग्री को बेचने का ऐड भी चला सकते हैं ।

अगर किसी को आपके द्वारा बेचे जाने वाली सामग्री खरीदनी होगी तो वह आपको मैसेंजर पर कांटेक्ट करेगा । फेसबुक आपके सामग्री को आपके लोकल एरिया में रहने वाले लोगों को दिखाता है ।

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसा कमाने में क्या असुविधा हो सकता है?

फेसबुक विक्रेता तथा खरीदारों की जांच नहीं करता । इसलिए धोखाधड़ी होने की काफी संभावना होता है ।

फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कैसे कमाए?

आप चाहें तो अपने फेसबुक अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं!

कई लोग पुराने फेसबुक अकाउंट को खरीदना चाहते हैं । खासकर डिजिटल मार्केटर्स । क्योंकि वह इसके जरिए एड्स रन करते हैं ।

आपका अकाउंट जितना पुराना होगा उसकी उतनी अधिक कीमत मिलेगी । क्योंकि उसमें अधिक फॉलोअर्स होते हैं और उसके डिलीट होने के चांसेस भी ना के बराबर होते हैं ।

फेसबुक अकाउंट कितने में बिकेगा?

15,000 या उससे अधिक रुपए में आपका फेसबुक अकाउंट बिकेगा । यह निर्भर करता है आपके फॉलोवर्स की संख्या तथा इंगेजमेंट पर । अच्छे खासे फॉलोअर्स तथा इंगेजमेंट वाले अकाउंट तो लाखों में बिकते हैं ।

फेसबुक अकाउंट को कैसे बेचे?

आप अन्य सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक अकाउंट को खरीदने वाले लोगों को ढूंढ सकते हैं । कई ग्रुप्स ऐसे होते हैं जहां पर आप अपने फेसबुक अकाउंट को बेचने का विज्ञापन दे सकते हैं । आप गूगल करके भी देख सकते हैं अगर कोई फेसबुक अकाउंट खरीदना चाहे तो ।

URL shortner के जरिए facebook से पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक पर बहुत सारा कंटेंट शेयर किया जाता है । ऐसे में कई सारे URL बहुत ही लंबे होते हैं । उन्हें यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए शार्ट करके शेयर करें । बदले में URL shorter websites आपको पैसे देंगे ।

दरअसल जब भी कोई यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए शार्ट किए हुए यूआरएल पर क्लिक करके कहीं जाएगा तो सबसे पहले उसे एक विज्ञापन दिखाया जाएगा । यही विज्ञापन दिखाने का पैसा यूआरएल शार्टनर वेबसाइट आपको देते हैं । क्योंकि आपने ही उस बड़े URL को उनके वेबसाइट के जरिए शार्ट किया ।

आप यह शॉट किया हुआ यूआरएल अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज या किसी ग्रुप में भी शेयर कर सकते हैं । पर ध्यान रखें फेसबुक ने कई सारे यूआरएल शार्टनर वेबसाइट को ब्लॉक कर रखा है । ऐसे में आपके प्रोफाइल के ब्लॉक होने का खतरा बढ़ जाता है ।

Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ अच्छे URL shortner यह रहे;

  • ShrtFly
  • AdFly
  • Za.gl
  • Shorte.st

विज्ञापन चलाकर facebook पर पैसे कैसे कमाए?

आप विज्ञापन चलाकर भी facebook से पैसे कमा सकते हैं । अगर आप कोई वस्तु या सेवा बेचते हैं तो आप फेसबुक पर उसे बेचने का विज्ञापन चलाकर अपने sell को बढ़ा सकते हैं ।

या फिर आप दूसरों के वस्तु या सेवा को बेचने के लिए भी फेसबुक पर विज्ञापन चला सकते हैं, बदले में आप उनसे कमीशन ले सकते हैं । डिजिटल मार्केटर्स ऐसा ही करते हैं ।

फेसबुक ऐड काफी सस्ता पड़ता है । अगर आपने अच्छे से फेसबुक ऐड चलाया तो आप जितना पैसा उसमें invest करेंगे उसका 300-400 गुना अधिक कमाई कर सकते हैं ।

फेसबुक मैनेजर बन कर पैसे कैसे कमाए?

कई लोगों के पास अपना फेसबुक अकाउंट, पेज या ग्रुप चलाने तथा संभालने का समय या दक्षता नहीं होता । कई बिजनेस ऐसे भी होते हैं जो चाहते हैं कि उनका पेज और ग्रुप कोई मैनेज करें । क्योंकि आजकल ग्राहक बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत ही जरूरी है ।

ऐसे में आप उनके लिए उनका फेसबुक मैनेजर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं । आपको उनका प्रोफाइल, पेज, ग्रुप आदि मैनेज करना होगा । नियमित रूप से पोस्ट करना, इंगेजमेंट बनाए रखना, कमेंट का रिप्लाई करना, लोगों के साथ बातचीत करना आदि कार्य आपको करना पड़ सकता है ।

निष्कर्ष

तो इस लेख फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के जरिए आपने 14 तरीके जाने जिससे आप facebook से earning कर सकते हैं । यह सभी तरीके जनविन तरीके हैं और लोग इनसे पैसे कमा रहे हैं । इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे तरीके हो सकते हैं फेसबुक से कमाई करने के ।

फेसबुक इस समय दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । फेसबुक वीडियोस की रीच यूट्यूब से भी अधिक है । ऑनलाइन जल्दी पैसे कमाने के लिए फेसबुक सबसे अच्छा विकल्प है ।

पर याद रखिए बिना मेहनत के कुछ नहीं होने वाला । साथ ही साथ आपको अपने skills का भी इस्तेमाल करना होगा । यहां आपको ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जिन्होंने 15/20 दिन में ही अपनी कमाई शुरू की है और ऐसे लोग भी जो सालों साल से कुछ नहीं कमा पा रहे । सब कुछ आपके स्मार्टनेस पर निर्भर करता है ।

ऑनलाइन की दुनिया में चीजें बहुत ही तेजी से परिवर्तित होती रहती हैं । वैसे भी एक ही स्ट्रेटजी बार-बार काम आएगी ऐसा तो संभव नहीं । इसीलिए आपको परिवर्तन के साथ अपने पैसा कमाने के स्ट्रैटेजी में भी अपग्रेड करते रहना होगा ।

पैसा कमाना और पैसा कमाते रहना दो अलग बातें हैं ।

इसीलिए आपको अपने स्किल्स में नियमित रूप से बढ़ोतरी करते रहना चाहिए । इसके लिए हमारा यह ब्लॉग आपका रुपैया हमेशा आपकी सहायता करेगा । इसे सब्सक्राइब करके फॉलो कर लें ताकि आगे हमारे द्वारा बताए गए और भी पैसे कमाने के नए नए तरीके के बारे में आप जान सकें ।

Similar Posts

Leave a Reply