मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile se Paise Kaise Kamaye)| 2024
2024, AI युग है। आजकल अधिकांश काम ऑनलाइन हो जाते हैं। चाहे शॉपिंग हो, या ऑनलाइन पेमेंट, सब कुछ बस आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
तेजी से विकसित डिजिटल युग से कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोग अब ऑनलाइन इनकम पर दृष्टि केंद्रित कर रहे हैं।
और आप इस बात से अवगत जरूर होंगे। तभी तो आप जानना चाहते हैं “मोबाइल से पैसे कैसे कमाए” (Mobile se Paise Kaise Kamaye)।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सरल भाषा में विस्तार से समझाएंगे कि आप मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो लेख को पूरा पढ़ें और आज ही ऑनलाइन कमाई शुरू कर दें।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile se Paise Kaise Kamaye)
21वीं सदी में जहां एक तरफ नौकरियों की बहुत ज्यादा कमी है, वहीं दूसरी तरफ खर्चे आए दिन बढ़ रहे हैं । एक वक्त था जब पढ़े-लिखे लोगों को बुलाकर नौकरियां दी जाती थी । पर अब तो बड़े-बड़े डिग्रियों वालों को भी नौकरी नहीं मिलती । लेकिन यह बात तो आप भी समझते हैं की कमाई तो करनी ही होगी । इसीलिए आज हम आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए वह बताने वाले हैं ।
वह दौर गया जब कुछ कमाने के लिए घर से बाहर निकलना जरूरी था । अब तो आप घर बैठे मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं ।
पर जरा रुकिए, इससे पहले कि मैं आपको बताऊं मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, मेरा आपसे एक प्रश्न है, क्या आप को भी इस बात पे संदेह है कि मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है?
अगर ऐसा है तो मेरे भाई, इतना तो आपको पता ही होगा कि आज हर काम इंटरनेट के द्वारा होता है । चाहे सरकारी काम हो, बैंक का काम हो, कुछ खरीदना-बेचना हो, हर काम इंटरनेट द्वारा ही होता है ।
लॉकडाउन के समय में आपने देखा ही होगा की कई सारे लोग अपने ऑफिस का काम घर बैठे-बैठे मोबाइल या कंप्यूटर में कर रहे थे । तो इससे साफ जाहिर होता है कि आज के वक्त में यह सारे काम ऐसे किसी भी device से किया जा सकता है जिसमें इंटरनेट हो । और आपके मोबाइल पर भी इंटरनेट है । इसीलिए इस बात पर कोई संदेह नहीं कि आप मोबाइल से घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं ।
पर mobile se paise kaise kamaye – आप यही सोच रहे हैं ना ।
चलिए आज मैं आपको 20 ऐसे तरीके बताता हूं जिनसे आप घर बैठे-बैठे ही मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं ।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो अनगिनत तरीके हैं मोबाइल से पैसे कमाने के, पर मैं यहां आपको वही तरीके बताऊंगा जिनमें आपके साथ कोई धोखाधड़ी ना हो । आपको आपके मेहनत के पैसे मिल जाएं ।
इनमें से कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें आपको जल्दी से कमाई हो जाएगी, तो कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें आपको वक्त लगेगा ।
ऑनलाइन से कमाई करने का एक गुरु मंत्र है – आप अपने skills बढ़ाते जाइए और पैसा खुद-ब-खुद आपके पीछे आएगा
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं मोबाइल से पैसे कैसे कमाए उसके 20 तरीके क्या-क्या है…
- Freelancing करके मोबाइल से पैसे कमाए
- Affiliate marketing करके मोबाइल से पैसे कमाए
- Photos बेचकर मोबाइल से पैसे कमाए
- Refer करके मोबाइल से पैसे कमाए
- Games खेल कर मोबाइल से पैसे कमाए
- Instagram से पैसे कमाए
- मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
- मोबाइल के जरिए YouTube से पैसा कमाए
- Dream 11 से पैसा कमाए
- OLX से पैसे कमाए
- Cashkaro से पैसे कमाए
- Misho app पर reselling करके मोबाइल से पैसे कमाए
- URL shorter से पैसे कमाए
- मोबाइल से Ebook या pdf बनाएं और उसे बेचकर पैसे कमाए
- Whatsapp से पैसे कमाए
- Facebook से पैसे कमाए
- Share market से पैसे कमाए
- Online tutor बनकर मोबाइल से पैसे कमाए
- Online consultancy से पैसे कमाए
- मोबाइल से part time job करके पैसे कमाए
1. Freelancing करके मोबाइल से पैसे कमाए
जब आप किसी ग्राहक के काम को कॉन्ट्रैक्ट की तरह लेते हैं और निर्धारित समय में कर के दे देते हैं तो उसे freelancing कहा जाता हैं ।
फ्रीलैंसिंग, जॉब से अलग है । इसमें आप किसी एक के लिए काम नहीं करते । आप अलग-अलग ग्राहकों के लिए काम करते हैं ।
मान लीजिए मुझे एक आर्टिकल लिखवाना है । वह आर्टिकल मुझे 1 दिन के अंदर चाहिए ।
आपने मुझसे आर्टिकल लिखने का कॉन्ट्रैक्ट लिया और 15 घंटे में ही लिखकर दे दिया । तो आपने मेरे लिए फ्रीलेंसिंग काम किया और आपको बोला जाएगा फ्रीलांसर ।
अब दुबारा मै आपसे आर्टिकल लिखवा भी सकता हूं, या नहीं भी । आप भी दोबारा मेरे लिए फ्रीलेंसिंग करेंगे या नहीं वह आपकी मर्जी ।
जबकि जॉब में मुझे आप ही से लिखवाना पड़ता और आपको भी मेरे लिए लिखना ही पड़ता ।
अब आप समझ गए होंगे freelancing क्या होता है ।
Freelancing में क्या मुश्किल होता है?
फ्रीलेंसिंग मैं सबसे ज्यादा मुश्किल ग्राहक पाने में होता है । आजकल लाखों-करोड़ों लोग freelancing कर रहे हैं । ऐसे में clients पाने के लिए बहुत competition होता है । इस कारण कई बार freelancing work मिलने में बहुत समय लग जाता है ।
Freelancing में फायदा क्या है?
अगर आप किसी काम में बहुत अच्छे हैं तब तो आपको आसानी से ग्राहक मिल जाएंगे । आपका काम बहुत अच्छा है तो आपको मुंह मांगी कीमत भी मिल जाएगी । एक बार आपने अपनी branding कर ली फिर तो पैसा ही पैसा ।
अगर आप महारत रखते हैं किसी भी काम का तो freelancing करके महीने के 3 से 5 लाख आराम से कमा सकते हैं ।
Note: बेहतर है आप किसी वेबसाइट के जरिए freelancing करें । ऐसे में कोई आपको धोखा नहीं दे पाएगा । आपको आपके पैसे मिलने की गारंटी होगी ।
कुछ बेहतरीन freelancing website जिन पर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं वह ये रहे –
- Fiverr.com
- Upwork.com
- Toptal.com
- Linkedin.com
- Freelancer.com/freelancer.in
- Guru.com
- Peopleperhour.com
- Workandhire.com
- Simplyhired.co.in
- Behance.net
- Truelancer.com
2. Affiliate marketing करके मोबाइल से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें आप किसी और के वस्तु या सेवाओं को बिकवाते हैं । बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है ।
जैसे कि मान लीजिए मैं किताबें बेच रहा हूं । आपने मेरी एक किताब बिकवा दी । बदले में मैंने आपको कुछ कमीशन दिया ।
आजकल हर कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है । इससे उनका sells बढ़ता है ।
यह कंपनियां आपको एक एफिलिएट लिंक देती हैं । उस लिंक से जब भी कोई इन कंपनियों के वस्तुओं व सेवाओं को खरीदना है तो बदले में आपको इसके लिए कुछ कमीशन मिलता है ।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग करना मुश्किल है?
एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है । बस आपको उस एफिलिएट लिंक को दूसरों के साथ share करना होता है । जैसे ही वह लोग उस लिंक से कुछ भी खरीदेंगे आपको उसका कमीशन मिल जाएगा ।
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें –
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें फुल गाइड
3. Photos बेचकर मोबाइल से पैसे कमाए
आप अपने मोबाइल से फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं ।
आप खुद के फोटो बेच सकते हैं । या फिर किसी और का भी । बस कोई आपको कॉपीराइट ना दे इन तस्वीरों के लिए ।
या फिर आप किसी जगह या घटना का भी फोटो बेच सकते हैं ।
लोगों को भिन्न-भिन्न कारणों के लिए इन तस्वीरों की जरूरत होती है । विज्ञापन के लिए, या फिर अपने ब्लॉग या वीडियो में लगाने के लिए । या किसी अन्य कारण से ।
आजकल ज्यादातर मोबाइल में बेहतरीन कैमरे लगे होते हैं । ऐसे में उन कैमरों से अच्छे photos खींच कर आप उन्हें बेच सकते हैं ।
जैसे कि सूर्यास्त का तस्वीर ले लिया, किसी पंछी का तस्वीर ले लिया, किसी छोटे बच्चे के खिलखिला कर हंसने का तस्वीर ले लिया ।
एक बार किसी ने एक कुत्ते और बंदर के आपसी लड़ाई की तस्वीर खींचकर उसे हजारों में बेचा था, क्योंकि ऐसी तस्वीरें unique होती हैं ।
Photo कहां बेचे?
कई सारे वेबसाइट्स हैं जिनमें आप अकाउंट बनाकर फोटो बेच सकते हैं । आपका फोटो अगर बिका तो वेबसाइट उसका एक छोटा सा हिस्सा अपने पास रख कर बाकी के पैसे आपको दे देती है । उनमें से कुछ वेबसाइट्स यह रहे –
Shutterstock.com
Stock.adobe.com
Picxy.com
Istockphoto.com
Bigstockphoto.com
Eyeem.com
Canstockphoto.com
123rf.com
Depositphotos.com
4. Refer करके मोबाइल से पैसे कमाए
आजकल ज्यादातर वेबसाइट और app अपना-अपना refer and earn प्रोग्राम चलाते हैं । इसमें वह आपको एक लिंक देते हैं । आप को दिए गए लिंक से जब भी कोई उनके वेबसाइट पर sign up करता है या उनके app को डाउनलोड करता है तो बदले में आपको कुछ कमीशन दी जाती है । ऐसे जितने ज्यादा लोग आपको दिए गए उनके लिंक से उनका वेबसाइट या app को join करेंगे आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा । और उन वेबसाइट या एप्प के उपभोक्ता बढ़ेंगे, इससे उनका कमाई भी बढ़ेगा ।
मोटा-मोटी कहूं तो उनका ऐप या वेबसाइट रेफर कर के आप उनका एक उपभोक्ता बढ़ा देते हैं । बदले में वह आपको कुछ पैसे देते हैं ।
कुछ बेहतरीन refer and earn के विकल्प यह रहे –
Upstox
Paytm Money
The Money Club
Groww
Google Pay
Angle One
5. Games खेल कर मोबाइल से पैसे कमाए
आप मोबाइल से गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । कई सारे ऐप ऐसे हैं जिनमें अगर आप कुछ गेम खेलते हैं तो बदले में वहां गेम जीतकर आप पैसे कमा सकते हैं ।
ऐसा नहीं है कि वह आपको मुफ्त में पैसा देंगे । याद रखिए बिना फायदे के कोई कुछ नहीं देता ।
Games के बीच बीच में वह एडवर्टाइज चलाते हैं । इन एडवर्टाइज का पैसा वह एडवर्टाइज देने वाली कंपनियों से लेते हैं । यह भी विज्ञापन का एक तरीका है ।
साथ-ही-साथ उनके ऐप में गेम खेलते वक्त आप काफी ज्यादा समय उनके ऐप में गुजारते हैं । जिससे उनके ऐप की इंगेजमेंट बढ़ती है । इससे उन्हें बहुत तरह के फायदे होते हैं । जैसे कि गूगल में अच्छा पोजीशन मिलना । जिस कारण उनका brand value बढ़ता है । फल स्वरुप वह विज्ञापन दिखाने का कंपनियों से बढ़ा चढ़ाकर पैसा लेते हैं ।
यह कुछ ऐप हैं जिन पर गेम खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं –
Rush: Ludo, Carton, Game Online
Ludo Supreme Gold
Bigbig Cash
Gamezy
6. Instagram से पैसे कमाए
Instagram, मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है । आप बहुत सारे तरीकों से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
लेकिन सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना होगा । अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे । इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कैसे करें जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।
Instagram से आप इन सभी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं –
Instagram से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए मोबाइल से पैसे कमाए
Brand promotion के जरिए पैसा कमाए
खुद के Products और services को बेचकर पैसा कमाए
दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसा कमाए
7. मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं । ब्लॉगिंग क्या है अगर आप नहीं जानते तो हमारा यह लेख पढ़ें ।
इसमें आप कितना पैसा कमाएंगे उसकी कोई हद नहीं । सब आपके परिश्रम और कार्य-कुशलता पर निर्भर करता है । दुनिया के बड़े-बड़े ब्लॉगर इतने पैसे अपने ब्लॉग से कमाते हैं जितने की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी नहीं कमा पाती । जैसे कि हर्ष अग्रवाल, नील पटेल ।
लेकिन ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए वक्त लगता है । आप रातों-रात ब्लॉगिंग से पैसा नहीं कमा सकते । आपको धैर्य रखना होगा । क्योंकि इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने का वक्त तो लग ही जाएगा । हां लेकिन एक बार अगर आपका ब्लॉग सफल हो गया तो पैसा-ही-पैसा ।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के 25 तरीके मैंने इस लेख में बताएं हैं । आपको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए ।
8. मोबाइल के जरिए YouTube से पैसा कमाए
आजकल हर कोई YouTube में वीडियो देखता ही है । पर क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकते हैं!
जी हां ।
इसके लिए आपको अपना एक यूट्यूब् चैनल बनाना होगा । फिर निरंतर उसमें वीडियोस अपलोड करने पड़ेंगे । जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाएगा, आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं । एक बार आपके 1000 सब्सक्राइबर्स हो गए और 4000 घंटे की watch time हो गई तो आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा । इसके बाद यूट्यूब आपके वीडियोस पर एडवर्टाइज दिखाएगा और आपको उसके पैसे देगा ।
YouTube से पैसे कमाने के कुछ तरीके यह रहे –
गूगल ऐडसेंस से
स्पॉन्सरशिप से
एफिलिएट मार्केटिंग से
अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
ऐसे और भी कई तरीके हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के । अधिक जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें –
YouTube से पैसा कैसे कमाए (full guide)
9. Dream 11 से पैसा कमाए
आप dream11 ऐप से भी पैसा कमा सकते हैं । यह एक fantasy game app है ।
इसमें आपको अपना एक टीम बनाना होता है । आप अपने मन मुताबिक खिलाड़ियों को चुन सकते हैं । फिर जब matches होते हैं तो आपको यहां पूर्वानुमान करके खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाना होता है । अगर आप का पूर्वानुमान सही हुआ, आपकी टीम जीती, तो आपको पैसे मिलते हैं । इसमें कई सारे contest भी होते रहते हैं । आप उस पर हिस्सा लेकर पैसे जीत सकते हैं ।
Dream11 पर आपको कुछ पैसों का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है ।
Note: dream11 जुआ नहीं है । दरअसल इसमें आपके skills का इम्तिहान होता है । फिर भी इस में जीतने के chances बहुत कम होते हैं । लाखों-करोड़ों लोग इसमें हिस्सा लेते हैं, पर कुछ ही 100 या 1000 लोग इसमें जीत पाते हैं ।
10. Olx से पैसे कमाए
आप olx से भी पैसे कमा सकते हैं । Olx पर पुरानी चीजें बेचा जाता है ।
आप ओ-एल-एक्स से पुरानी चीजों को कम दाम में खरीदिए । फिर उस पर अपना एक मुनाफा जोड़कर उसे दोबारा olx पर ही बेच दीजिए ।
उदाहरण स्वरूप – आपने कोई चीज ₹200 में खरीदी । फिर आपने उस पर ₹100 का मुनाफा लगाकर ₹300 में बेच दिया ।
कई लोग ऐसा कर के महीने के अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं । आप भी ऐसा कर सकते हैं । यह सभी काम मोबाइल से ही हो जाते हैं ।
इसके लिए आपको ओएलएक्स पर अपना अकाउंट बनाना होता है । फिर आवश्यक जानकारियां उन्हें देखकर आप खरीद-बेच कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं ।
11. Cashkaro से पैसे कमाए
मोबाइल से आप cashkaro से भी पैसा कमा सकते हैं ।
इसमें पैसा कमाने का तरीका थोड़ा अलग है । Cashkaro कुछ खरीदारी करने पर cash back देता है ।
पर आप इसमें खरीदारी नहीं करते । आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट जैसे कि amazon, flipcart, myntra से ही खरीदारी कीजिए, पर आप पहले cashkaro में जाइए, फिर वहां से किसी भी ई-कॉमर्स के logo या link पर click करके उस इ-कॉमर्स वेबसाइट पर जाइए और खरीदारी कीजिए । आपको हर खरीदारी पर 5% कैशबैक मिलेगा । यह कम ज्यादा भी होता रहता है ।
आपको वस्तु की कीमत उतना ही पड़ेगा, पर क्योंकि आप कैशकरो के जरिए उस ई-कॉमर्स साइट पर गए इसीलिए कैशकरो आपको आपकी खरीदारी पर कैशबैक देता है ।
Cashkaro का Refer & Earn
इसके साथ आप cashkaro को refer करके भी पैसा कमा सकते हैं ।
आप इसका referal program ज्वाइन कीजिए । आपको रेफरल लिंक मिलेगा ।
इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को send कीजिए । उन्हें बताइए कि उनके हर खरीदारी पर उन्हें कैशबैक मिलेगा ।
फिर जब भी वह cashkaro के जरिए किसी भी ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करेंगे तो आपको भी कुछ-कुछ कैशबैक मिलेगा ।
है ना पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका!
सोचिए अगर आपने 1000 लोगों को अपने रेफरल लिंक से cashkaro ज्वाइन करवा दिया, और वह वहां से शॉपिंग करने लगे, तो आपके पास कितना सारा कैशबैक आ जाएगा । और जाहिर सी बात है वे वहीं से शॉपिंग करेंगे क्योंकि उन्हें भी तो cashback मिल रहा है ।
Video: https://youtu.be/aIHuvgII2p4
12. Misho app पर reselling करके मोबाइल से पैसे कमाए
Misho एक ई-कॉमर्स साइट है, इसका app भी है । आप इसमें reselling करके पैसे कमा सकते हैं । याद रखिए यहां एक पैसे की भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है ।
Misho आपको whole sell के price मैं सामग्री देता है । आप उसमें अपना मुनाफा जोड़कर उसे आगे बेच सकते हैं । Delivery, packaging, payment लेना सभी काम Misho करेगा । अंत में सामग्री बेचने के बाद वह आपको आपके हिस्से का मुनाफा दे देगा ।
इसके साथ Misho का referral program भी है । आप इसे रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें –
Video: https://youtu.be/LcQHttdOMDM
13. URL shorter से पैसे कमाए
हमें कई बार कई सारे URL दूसरों को send करने होते हैं । पर URL बहुत बड़े बड़े होते हैं । ऐसे में आप किसी URL शार्टनर वेबसाइट में अपना अकाउंट बना कर वहां से उस URL को short करके किसी को send करते हैं तो वह URL शार्टनर वेबसाइट आपको पैसे देती है ।
URL shorter websites पैसे क्यों देती है?
URL shorter websites इसलिए पैसे देती है क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए शॉर्ट यूआरएल से जब भी कोई किसी वेबसाइट पर जाएगा तो वह उस यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से होते हुए जाएगा । URL shortner वेबसाइट उसे कोई भी एडवर्टाइज दिखा सकता है । इससे उसका भी फायदा होगा । इसीलिए यह URL शार्टनर वेबसाइट्स उनका इस्तेमाल करके किसी यूआरएल को short करने पर पैसे देते हैं ।
14. मोबाइल से Ebook या pdf बनाएं और उसे बेचकर पैसे कमाए
अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है तथा उसकी लोगों को जरूरत भी है, तो आप उस विषय पर एक ebook या pdf बना लीजिए । ( ई-बुक कैसे बनाते हैं जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें )
फिर उस ebook को आप अपने मोबाइल से ही बेच सकते हैं । आप facebook, whatsapp या और किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी अपने इबुक को बेच सकते हैं । आप Instamojo, amazon Kindle जैसे प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपने ebook को बेचने के लिए ।
यह एक बहुत अच्छा जरिया है मोबाइल से पैसे कमाने का । अगर आपने एक अच्छी ebook बना ली, और लोगों ने उसे खूब पसंद भी किया, फिर तो आपको बैठे-बिठाए पैसा मिलता रहेगा । मेरे एक मित्र ने एक ebook बनाकर और उसे बेचकर अब तक एक लाख से भी ज्यादा रुपए कमा लिया है ।
15. Whatsapp से पैसे कमाए
आजकल हर दूसरा आदमी whatsapp का इस्तेमाल करता ही है । इस वक्त संचार का सबसे अच्छा जरिया है व्हाट्सएप । ऐसे में आप whatsapp का प्रयोग करके भी पैसा कमा सकते हैं । इसके बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि –
कई सारे ऐसे वेबसाइट हैं जो आपको फोटो और वीडियो शेयर करने के भी पैसे देते हैं । यह उनके प्रमोशन का तरीका है । ऐसे में आप व्हाट्सएप पर उन फोटो और वीडियोस को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं ।
या फिर तो आप लिंक शार्टनर का इस्तेमाल कीजिए जो मैंने ऊपर बताया है । फिर उसे व्हाट्सएप पर शेयर कीजिए । हर क्लिक पर आपको पैसे मिलते जाएंगे ।
आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी व्हाट्सएप से पैसा कमा सकते हैं ।
आप व्हाट्सएप के जरिए रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं
आप Misho के products को भी व्हाट्सएप के जरिए रिसेल करके पैसा कमा सकते हैं । Reselling का काम whatsapp से बड़ी सरलता से हो जाता है ।
आप whatsapp status लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं । कई सारी वेबसाइट ऐसे हैं जो व्हाट्सएप स्टेटस लिखवाने के भी पैसे देती हैं । आप गूगल में ऐसे वेबसाइट को ढूंढ सकते हैं ।
ऐसे और भी बहुत सारे तरीके हैं whatsapp से पैसा कमाने के । अगर आपको विस्तार में जानना है व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए तो हमारा यह लेख पढ़ें ।
16. Facebook से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके है । जैसे कि –
अपना एक फेसबुक पेज बनाकर । अगर आपके फेसबुक पेज में अच्छे खासे followers हो गए, तो आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट या paid पोस्ट डाल कर पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate marketing करके पैसा कमाने के लिए facebook एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है ।
कोई वस्तु व सेवा फेसबुक के जरिए बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं ।
आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं । फेसबुक उन वीडियोस पर एडवर्टाइज दिखाने के पैसे आपको देता है ।
और भी बहुत सारे तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने के । अधिक जानकारी के लिए हमारा यह लेख “फेसबुक से पैसा कैसे कमाए” पढ़ें ।
17. Share market से पैसे कमाए
आप बस अपने मोबाइल के माध्यम से ही share market से पैसा कमा सकते हैं । इसके लिए आपको किसी ब्रोकर के पास जाने की जरूरत नहीं ।
अब ट्रेडिंग करने के लिए कई सारे app आ चुके हैं । आपको बस एक डीमेट अकाउंट बनाना होता है । कई सारे ऐप आपको फ्री में डीमेट अकाउंट बनाने की सुविधा भी देते हैं, जैसे कि Groww app.
Note: Share market से पैसे कमाने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करने होते हैं । अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी नहीं है तो पैसे डूबने का खतरा बना रहता है । इसीलिए सोच समझ के शेयर मार्केट में पैसा लगाएं ।
18. Online tutor बनकर मोबाइल से पैसे कमाए
Online coaching आजकल trend मैं है । Lock down के समय से यह industry बहुत ही तेजी से grow कर रहा है ।
ऐसे में अगर आप किसी विषय पय अच्छी खासी जानकारी रखते हैं, या किसी विषय पर ट्यूशन दे सकते हैं, तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । BIJU’S, Udemy जैसे प्लेटफार्म पर भी आप online tutor की तरह काम कर सकते हैं ।
अब खान सर का ही उदाहरण ले लीजिए, जो ऑनलाइन कोचिंग के जरिए करोड़ों कमाते हैं ।
Useful information. Fortunate me I discovered your web site accidentally, and I’m surprised why this coincidence did not came about in advance! I bookmarked it.