Spread the love

Blog Kya Hai?

ब्लॉग एक ऑनलाइन डायरी है । इसमें आप किसी भी विषय पर लेख लिखकर publish कर सकते हो । आप खुद के बारे में लिख सकते हैं, किसी वस्तु के बारे में, किसी सेवा के बारे में, या किसी व्यापार के बारे में । आप चाहे तो उसे खुद पड़ें या फिर पूरी दुनिया को पढ़ने दें, यह आपकी मर्जी । हर ब्लॉग का एक Unique name रखना पड़ता है जिसे url कहते हैं । इस url को google या किसी दूसरे सर्च इंजन पर टाइप कर के कोई भी आपके ब्लॉग तक पहुंच सकता है । साथ-ही-साथ आप Google Adsense के जरिए अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों को एडवर्टाइजमेंट दिखा कर पैसे भी कमा सकते हैं । ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए डिटेल में जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें इंटरनेट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं की marketing की जाती है। इस प्रक्रिया में संगठन, व्यापार, या व्यक्तिगत ब्रांडिंग को संचालित करने के लिए अलग-अलग डिजिटल माध्यम का उपयोग किया जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग का उद्देश्य अपने उत्पादों और सेवाओं की बिक्री बढ़ाना होता है। यह समाज में अपनी पहचान बनाने और अपने उत्पादों की ब्रांडिंग करने का एक अच्छा माध्यम है। इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग में कई तकनीकें शामिल होती हैं जैसे कि ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट, ऑनलाइन विज्ञापन, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) आदि।

डिजिटल मार्केटिंग को उत्पादों और सेवाओं को बेचने और अपने ब्रांड को प्रचलित करने का सबसे सशक्त तरीका माना जाता है। विस्तार में डिजिटल मार्केटिंग क्या है जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

कीवर्ड क्या है?

कीवर्ड एक शब्द या शब्दों का समूह होता है, जो किसी विषय या विषय से संबंधित होते हैं और वेब पेज, वेबसाइट, ब्लॉग आदि में उपयोग किए जाते हैं। आप एक सर्च इंजन के सर्च बार में जो भी लिखते हैं वह सभी एक-एक कीवर्ड है । इन्हीं कीवर्ड के मुताबिक सर्च इंजन आपके द्वारा ढूंढे गए चीजों को आपके सामने सर्च रिजल्ट पेज पर दिखाता है । ब्लॉगर इन्हीं कीवर्ड्स को अपने ब्लॉग पर डालकर गूगल को यह बताने की कोशिश करते हैं कि आप जो ढूंढ रहे हैं उसका जवाब उनके ब्लॉग पर है । इस तरह गूगल से उनके ब्लॉग पर काफी लोग आ जाते हैं । कीवर्ड क्या है डिटेल में जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।