Blogging se paise kaise kamaye
Spread the love

Table of Contents

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? (25 तरीके 2023 मे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के)

Blogging se paise kaise kamaye

समय बदल रहा है । इसलिए आपको कमाई के तरीके भी बदलने चाहिए । टेक्नोलॉजी का यह युग हमें घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमाने के नए-नए तरीके आए दिन इजाद करके दे रहा है । उसी में से एक तरीका है ब्लॉगिंग । अगर आप नहीं जानते ब्लॉगिंग क्या है तो हमारा यह लेख पढ़ें । और अगर आपके मन में यह सारे सवाल हैं –

  • क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं?
  • ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
  • ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?
  • ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
  • किन-किन तरीकों से ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं?
  • ब्लॉग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
  • ब्लॉगिंग से मैं कितना कमा सकता हूं?

इन सवालों का जवाब अगर आप जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस लेख में ब्लॉगिंग से पैसै कैसे कमाए उसके 25 तरीके बताए गए हैं ।

बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से बेतहाशा पैसा कमाते हैं । दुनिया के बड़े-बड़े ब्लॉगर जैसे कि नील पटेल, हर्ष अग्रवाल, पवन अग्रवाल आदि अनगिनत तरीकों से करोड़ों रुपए कमाते हैं । जैसे-जैसे आप ब्लॉगिंग में महारत हासिल करते जाते हैं वैसे-वैसे ही आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के और भी नए-नए तरीके मिलते जाते हैं । नील पटेल जो वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर हैं, उनका नाम ही काफी है करोड़ों रुपए कमाने के लिए ।

तो इसमें कोई संदेह नहीं कि ब्लॉगिंग से बेहिसाब पैसे कमाए जा सकते हैं । इसके अनगिनत प्रत्यक्ष प्रमाण मौजूद हैं । और ऐसा भी नहीं है के बस बेहतरीन ब्लॉगर ही पैसे कमा सकते हैं । नए ब्लॉगर भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आज हम ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए उसके 25 तरीके आपके साथ साझा कर रहे हैं ।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? (25 तरीके 2022 मे ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के)

Blogging se paise kaise kamaye

कुछ सालों पहले तक ब्लॉगिंग एक हॉबी(hobby) की तरह किया जाता था । पर आज बहुत सारे लोग अपना जॉब(job) छोड़ कर इसे फुल-टाइम भी कर रहे हैं ।

और ऐसा क्यों ना हो ! लोग ब्लॉगिंग से बेतहाशा पैसा जो कमा रहे हैं । आप ब्लॉगिंग से कितना कमाएंगे यह कुछ निश्चित तत्वों(factors) पर निर्भर करता है । जैसे कि –

  • आप किस विषय(niche) पर ब्लॉगिंग करते हैं?
  • आपके ब्लॉगिंग की क्वालिटी क्या है?
  • आप समय के साथ नई चीजें सीख कर अपने ब्लॉगिंग के स्तर को और बेहतर करते हैं या नहीं?
  • किस तरह का डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक का प्रयोग करते हैं आप ब्लॉगिंग के लिए?
  • आप अपने ब्लॉगिंग को scale-up करते हैं या नहीं?

इसके साथ कई अन्य चीजों पर भी यह निर्भर करता है कि आप ब्लॉगिंग से कितना कमाएंगे । जैसे कि आपकी ब्लॉगिंग करने की चाहत, निरंतरता, लिखने का तरीका, आपका नेटवर्क, व्यापारिक बुद्धि, क्षमता, धैर्य, आपका लक्ष्य, आपका माइंड-सेट ।

खुद मैं भी एक फुल टाइम ब्लॉगर हूं । अपनी नॉलेज और अनुभव से आज मैं आपको 25 तरीकों के जरिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए वह बताने जा रहा हूं ।

तो ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका है –

1. ब्लॉगिंग करके गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए

How to make money blogging in hindi

गूगल ऐडसेंस(Google Adsense) गूगल का ही एक ऐड नेटवर्किंग प्रोग्राम है । इस पार्टनर प्रोग्राम के जरिए गूगल आपके ब्लॉग में एडवर्टाइजमेंट दिखा कर पैसे कमाता है । उसके बाद उन पैसों का एक छोटा सा हिस्सा अपने पास रख कर बड़ा हिस्सा वह आपको दे देता है । क्योंकि आखिरकार ब्लॉग तो आपका ही है ।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पार्टनर प्रोग्राम के लिए आपके ब्लॉग को गूगल के द्वारा निर्धारित किए गए मानदंड पर खरा उतरना होगा । वैसे यह मानदंड बहुत ही सरल है । आजकल तो लोग 10-15 दिनों में ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पा लेते हैं । विशेषत: यह आप के ब्लॉग की गुणवत्ता पर ही निर्भर करता है ।

तो बताइए है ना यह ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए उसका सबसे आसान तरीका!

लगभग हर नया ब्लॉगर इसी से ही पैसा कमाना शुरू करता है । कई ब्लॉगर तो गूगल ऐडसेंस से महीने के लाखों भी कमा रहे हैं ।

2. ब्लॉकिंग करके media.net से पैसा कमाए

Blogging se paise kaise kamaye

Media.net गूगल ऐडसेंस का सबसे अच्छा अल्टरनेट है । अगर किसी कारण बस आपके ब्लॉग को ऐडसेंस से अप्रूवल नहीं मिलता, या किसी कारण बस आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो जाता है, तो आप media.net से अपने ब्लॉग को अप्रूवल ले कर पैसे कमा सकते हैं । इसका भी अपना एक मानदंड है और उसी के हिसाब से आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिलता है । पर इसका सबसे बड़ा नेगेटिव प्वाइंट यह है कि यह हिंदी ब्लॉग को अप्रूवल नहीं देता ।

ब्लॉगिंग करके ezoic से पैसा कमाए

इसी प्रकार ezoic भी एक ऐड नेटवर्क है । आप इसका अप्रूवल लेकर भी अपने ब्लॉग में एडवर्टाइजमेंट दिखा कर पैसा कमा सकते हैं ।

यह गूगल ऐडसेंस का ही एक सर्टिफाइड पाटनर है । इसमें आप ऐडसेंस से ज्यादा कमाई कर सकते हैं ।

3. अपने ब्लॉग पर बैनर ऐड(direct ad) लगाकर पैसा कमाए

बैनर ऐड मतलब किसी और का एडवर्टाइजमेंट डायरेक्ट अपने ब्लॉग में दिखाना और पैसा कमाना ।

अगर आपके ब्लॉग में अच्छा-खासा ट्राफिक आता है तो आप खुद ही कंपनियों को या फिर उन्हें जो अपना पब्लिसिटी करवाना चाहते हैं, अपने ब्लॉग में बैनर ऐड लगाने का ऑफर दे सकते हैं । कई बार वे खुद आपके ब्लॉग की पॉपुलरटी देखकर बैनर ऐड लगवाने के लिए आपको संपर्क करते हैं ।

Note : इसके लिए आप के About सेक्शन में आपसे संपर्क करने की पूरी जानकारी देकर रखें, ताकि वे लोग आपसे संपर्क कर सकें ।

इस स्थिति में आप उनसे पैसा चार्ज कर सकते हैं । आप कितने समय के लिए उनका बैनर ऐड अपने ब्लॉग में लगाएंगे यह उसी समय बात कर ले । एक साथ पैसा लेंगे या हर महीने, वह भी बात कर ले ।

बैनर ऐड की कीमत आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक और पापुलैरिटी पर निर्भर करता है । मोलभाव जरूरी है ।

इस विषय पर पूरी जानकारी के लिए हमारा बैनर ऐड वाला लेख पढ़ें ।

4. ब्लॉगिंग करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए

Rupaya

एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का । इसमें दूसरों के प्रोडक्ट और सर्विसेस को एक एफिलिएट लिंक के जरिए अपने ब्लॉग के माध्यम से बेचा जाता है । प्रोडक्ट या सर्विस बिक जाने पर उसकी एक कमीशन उस ब्लॉगर को मिल जाता है ।

जब आप उस एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग में लगाते हैं और आपके ब्लॉग में आने वाले लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद लेते हैं तो उसका एक कमीशन आपको मिलता है । ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए  उसके लिए यह लगभग सभी बड़े ब्लॉगर का सबसे पसंदीदा तरीका है ।

लगभग सारे कंपनी अपना अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं । आपको उनका एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने के लिए आवेदन करना पड़ता है । अगर आपका ब्लॉग अच्छा है और उनके मानदंडों के हिसाब से है तो वह आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम में हिस्सेदार बनाते हैं और एक एफिलिएट लिंक देते हैं । फिर जब भी उस एफिलिएट लिंक से कुछ भी बिकता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है ।

कभी-कभी तो यह कमीशन बहुत ज्यादा होता है । मान लीजिए आपने एफिलिएट के जरिए 500000 की एक गाड़ी बिकवा दी । और उस पर 10% का कमीशन आपको मिला तो आप बैठे-बिठाए एक बार में ही 50,000 रुपए कमा लेंगे ।

इसीलिए एफिलिएट कई सारे bloggers का सबसे पसंदीदा जरिया है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का । यह मेरा भी सबसे पसंदीदा जरिया है ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने का

5. अपने ब्लॉग के जरिए रेकरिंग इनकम सोर्स तैयार करें

वैसे है तो यह भी एफिलिएट ही । पर कुछ सेवाएं ऐसी होती हैं जिन्हें एक बार आपने बिकवा दिया तो आपको साल दर साल कमीशन मिलता ही रहता है । जैसे कि इ इंश्योरेंस पॉलिसीज । या फिर होस्टिंग ।

जी हां !

अगर किसी ने आपके एफिलिएट लिंक से होस्टिंग खरीदी तो जब तक वह उस होस्टिंग सर्विस का इस्तेमाल करेगा तब तक आप को निरंतर कमीशन मिलता रहेगा । यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है passive income का ।

उसी प्रकार अगर आप अपने ब्लॉग के जरिए कोई खास जानकारी या सेवा देते हैं जो केवल आप ही दे सकते हैं, या फिर जो आसानी से ना मिलता हो, तो आप सब्सक्रिप्शन(subscription) के जरिए भी रेकरिंग इनकम का जरिया बना सकते हैं । इससे महीने-दर-महीने आपको सर्विस चार्ज मिलता रहेगा । और अगर अत्यधिक मात्रा में लोगों ने आपके ब्लॉग का सब्सक्रिप्शन लिया तो आप मालामाल हो जाएंगे ।

6. अपने ब्लॉग पर डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर कमाई करें

आज का युग धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है । ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर डिजिटल प्रोडक्ट्स भी बेच सकते हैं ।

डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे कि कोई सॉफ्टवेयर, plugin, थीम या वू-कॉमर्स के प्रोडक्ट बेच सकते हैं । इसके लिए आपको किसी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करना पड़ेगा ।

7. अपने ब्लॉग में फिजिकल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए

इसी तरह आप फिजिकल प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं । जैसे कि मेरी एक दोस्त अपने ब्लॉग के जरिए साड़ियां बेचती है । मेरे और कुछ मित्र भी अपने ब्लॉग के जरिए तरह-तरह के सामान बेचते हैं । कोई हाथ से बनी वस्तुएं बेचता है, तो कोई खाने की चीजें जैसे कि आचार, मसाले बगैरा । वे इसके लिए पेमेंट गेटवे और कुरियर कंपनियों का इस्तेमाल करते है । अपने ब्लॉग में पेमेंट गेटवे लगाइए ।  जिसके जरिए ग्राहक आपको पेमेंट कर देंगे ।  फिर कोरियर कंपनी के जरिए सामान उन तक पहुंचा दीजिए ।

8. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – अपने ब्लॉग में इबुक बेचकर पैसे कमाए

Earn online

आप अपने ब्लॉग पर इबुक बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं । इबुक असल में डिजिटल बुक यानी किताब होता है । यह पूरी तरह से किताब ही है, बस यह डिजिटल रूप में होता है ।

आप जिस विषय पर ब्लॉग लिखते हैं, उसी विषय पर या उससे संबंधित विषय पर आप इबुक लिख सकते हैं । इससे आपको उसे बेचने में आसानी होगी । आप पेमेंट गेटवे का प्रयोग करके पेमेंट ले सकते हैं और उन्हें अपने इबुक का डाउनलोड लिंक अपने ब्लॉग में मुहैया करा सकते हैं ।

खुद का ही इबुक बनाने से पूरी कमाई आप की ही होगी और आपको इसमें किसी और को हिस्सा देना नहीं पड़ेगा ।

ebook कैसे बनाए जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

9. अपने ब्लॉग सै courses बेचकर पैसा कमाए

आप अपने ब्लॉग में कोर्स बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं । अपने ब्लॉग के टॉपिक(niche) से संबंधित कोई कोर्स बनाएं । यह कोर्स आपके यूजर्स को अच्छा खासा वैल्यू प्रदान करने वाला हो । तभी आपके यूजर्स इसे खरीदना चाहेंगे ।

उस course को अपने ब्लॉग में लाइव कर दीजिए । साथ ही साथ उसे खरीदने का एक शुल्क निर्धारित कर दीजिए । फिर अपने ब्लॉग पर एक पेमेंट गेटवे लगाइए ताकि लोग उसके जरिए उस कोर्स को खरीदने का शुल्क अदा कर सकें ।

आप दूसरों का भी कोर्स अपने ब्लॉग में बेच सकते हैं । कई लोग ऐसे हैं जो अपने courses दूसरों के जरिए बिकवाना चाहते हैं । आप उनसे संपर्क करके उनका कोर्स बेचने के बदले अच्छा खासा कमीशन चार्ज कर सकते हैं । अगर उन्हें लगेगा कि आपके ब्लॉग के जरिए उनका कोर्स बिक सकता है तो वह आपको निश्चय ही अपना कोर्स बेचने की अनुमति दे देंगे और साथ ही साथ अच्छा खासा कमीशन भी देंगे । कई बार तो लोग 50% से भी ज्यादा कमीशन दे देते हैं । तो कहिए है ना यह ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए उसका एक बेहतरीन तरीका!

10. ब्लॉगिंग के जरिए private forum बना कर पैसे कमाए

जब कभी भी हम किसी niche पर ब्लॉग बनाते हैं तो उस विषय से संबंधित लोगों का काफी सारा सवाल होता है । ऐसे में आप एक प्राइवेट फाँर्म बनाकर उनके प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं । यहां आप उस प्राइवेट फाँर्म को ज्वाइन करने का एक शुल्क रख सकते हैं । अर्थात जो भी वह शुल्क अदा करेगा केवल वही उस प्राइवेट फॉर्म में आपसे प्रश्न पूछ पाएगा ।

आजकल ज्यादातर प्रोफेशनल ऐसा करते हैं । कई बार whatsapp के जरिए भी ऐसा किया जाता है । खुद मैं भी ऐसा करता हूं । अर्थात एक शुल्क अदा कर के लोग मुझसे whatsapp में चैटिंग के जरिए मेरे niche से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं और मैं उसका जवाब देता हूं ।

11. ब्लॉगिंग के जरिए अपनी सर्विसेस(services) देखकर पैसे कमाए

अगर आपको कोई काम आता है, या आप कोई सेवा दे सकते हैं, तो उससे संबंधित blog बनाकर आप लोगों को वह सेवा मुहैया करा सकते हैं । बदले में आप उनसे एक वाजिब शुल्क ले सकते हैं ।

जैसे कि मैं एक योगा एक्सपर्ट भी हूं । तो पहले मैं एक ब्लॉग बना कर योगा के बारे में बताया करता था और जब कोई मुझे ऑनलाइन या ऑफलाइन योगा सिखाने के लिए संपर्क करता था तो उन्हें वह सिखाने के बदले मैं कुछ शुल्क लिया करता था ।

मेरा एक दोस्त फोटोग्राफर है । वह अपने ब्लॉग के जरिए फोटो एडिटिंग का सर्विस दे कर पैसे कमाता है । ठीक उसी तरह मेरी एक दोस्त dancer है । वह अपने ब्लॉग के जरिए डांस सिखाने का काम करती है और बदले में अच्छा खासा fee लेती है ।

ऐसे ही बहुत सारे लोग कई तरह की चीजें सिखा कर और सेवाएं प्रदान कर कर अपने ब्लॉग के जरिए कमाई कर रहे हैं । आपको बस अपने द्वारा दिए जाने वाले सेवा की एक लैंडिंग पेज बनाना होगा । उस लैंडिंग पेज में अपने द्वारा दिए जाने वाली सेवा की पूरी जानकारी तथा फीस के बारे में बताना होगा । अपने ब्लॉग के माध्यम से ट्रैफिक को उस लैंडिंग पेज पर लेकर जाइए । फिर उस लैंडिंग पेज के जरिए लोग आपकी सेवा ले सके उसकी व्यवस्था कर दीजिए और अपना शुल्क ले लीजिए ।

लैंडिंग पेज कैसे बनाएं और ब्लॉग में आने वाले ट्रैफिक को अपने कस्टमर में कैसे कन्वर्ट करें जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

12. ब्लॉगिंग करके freelancing द्वारा पैसे कमाए

Blogging se paise kaise kamaye

जब आप ब्लॉगिंग करते हैं तब खुद-ब-खुद आपके कुछ स्किल्स डेवलप हो जाते हैं । खासकर writing का । ऐसे में आप कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, ebook writing, story writing, किसी का ब्लॉग मैनेज करना, proof reading, रिसर्च, Keyword finding, SEO आदि सेवाएं फ्रीलैंसिंग के द्वारा दे सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं ।

इसके लिए आप fiverr, upwork आदि freelancing साइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर वहां अपनी सेवाएं बेच सकते हैं ।

Freelancing के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

13. ब्लॉगिंग करके स्पॉन्सर्ड पोस्ट (sponsored post) से पैसा कमाए

आप अपने ब्लॉग से paid review या स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं ।

अगर आपका ब्लॉग अच्छा है, उसमें अच्छा खासा ट्रैफिक आता है और पॉपुलर भी है, तो कई आपके ब्लॉग में पेड़ रिव्यू और स्पॉन्सर्ड पोस्ट पब्लिस करवाना चाहेंगे । इस तरह से वह आपके ब्लॉग का ट्रैफिक अपने ब्लॉग में भी लेना चाहेंगे । बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हैं ।

आपको कितने पैसे मिलेंगे यह आपके ब्लॉग की popularity और ट्रैफिक पर निर्भर करता है । आपका ब्लॉग जितना ज्यादा पॉपुलर होगा, जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा, आप पेड़ रिव्यू और स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए उतना ज्यादा पैसा चार्ज कर सकते हैं । बड़े बड़े ब्लॉग स्पॉन्सर्ड पोस्ट का $500 से भी ज्यादा लेते हैं ।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए उसके लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट एक बहुत अच्छा जरिया है । इससे न केवल आप पैसे कमाएंगे पर आपका नेटवर्क भी बढ़ेगा, जो आपके लिए पैसे कमाने के और भी ज्यादा अवसर पैदा करेगा ।

14. ब्लॉगिंग करके गेस्ट पोस्ट के द्वारा पैसे कमाए

गेस्ट पोस्ट भी स्पॉन्सर पोस्ट की तरह ही है । बस यह बैकलिंक के लिए किया जाता है । इसमें दूसरों के ब्लॉग में अपना एक पोस्ट पब्लिश किया जाता है । एक ही टॉपिक (niche) पर गेस्ट पोस्ट करना ही बेहतर है ।

बैकलिंक बहुत जरूरी होते हैं । इससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है । अलग-अलग और अच्छे वेबसाइट या ब्लॉग जब आपके ब्लॉग को बैकलिंक देते हैं तो गूगल का आपके लिए ट्रस्ट बढ़ता है । इससे आपकी रैंकिंग बेहतर होती है ।

अगर किसी के ब्लॉग या वेबसाइट का पापुलैरिटी अच्छा है । ट्रैफिक भी अच्छा आता है । गूगल में रेपुटेशन भी अच्छा है । तो ऐसे में उस ब्लॉग या वेबसाइट से ब्लैकलिंक लेना फायदेमंद होता है । अगर ऐसा ब्लॉग आपका है तो आप गेस्ट पोस्टिंग का ऑफर दे सकते हैं । बदले में आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं ।

जब बाकी के ब्लॉगर आपके ब्लॉग की पापुलैरिटी, ट्रैफिक और गूगल में रेपुटेशन के बारे में जानेंगे तो वह गेस्ट पोस्टिंग के लिए आप को संपर्क करेंगे ।

गेस्ट पोस्ट से दोनों का फायदा है । आपको पैसे मिल जाएंगे और फ्री में एक पोस्ट भी आपके ब्लॉग में आ जाएगा । और जिसने गेस्ट पोस्टिंग की है उसे एक ब्लैकलिंक मिल जाएगा ।

गेस्ट पोस्टिंग की पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

Blogging se paise kaise kamaye

15. ब्लॉगिंग करके बैकलिंक के द्वारा पैसे कमाए

आप अपने ब्लॉग तथा blog posts में बैकलिंक देकर भी पैसे कमा सकते हैं ।

जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि अगर आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक आता है, आपका ब्लॉग पॉपुलर है और गूगल में रैंकिंग भी अच्छा है, तो दूसरे ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए आपके ब्लॉग में बैकलिंक लेना चाहेंगे । तो आप अपने ब्लॉग के साइड बार में या किसी और स्थान पर अथवा अपने ब्लॉग पोस्ट में उन्हें बैकलिंक देकर उनसे पैसा चार्ज कर सकते हैं । इससे आसान तरीका नहीं हो सकता एक पॉपुलर ब्लॉग के लिए पैसे कमाने का ।

हालांकि इसमें कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती है । अगर आपने गलत blogs को बैकलिंक दे दिया तो गूगल आपके ब्लॉग को बंद भी कर सकता है । बैकलिंक देकर पैसा कैसे कमाए उसके लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

आशा है हम आपके प्रश्न ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए का अच्छे से उत्तर दे पा रहे हैं । किसी तरह का भी प्रश्न अथवा सहायता के लिए आप whatsapp में हमें कांटेक्ट कर सकते हैं ।

16. ऐडसेंस अप्रूव्ड ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए

कई सारे लोग ऐसा ब्लॉग खरीदना चाहते हैं जिसमें गूगल ऐडसेंस पहले से अप्रूव्ड हो । कई कंपनियां भी ऐसा करती हैं । ऐसे मे आप अलग-अलग विषयों पर ब्लॉग बनाकर उसमें गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड करा कर flippa जैसे वेबसाइट पर बेच सकते हैं । इससे आपको अच्छे खासे पैसों की कमाई हो जाएगी ।

17. Ghost writer बन कर पैसे कमाए

आप सोच रहे होंगे यह घोस्ट राइडर क्या होता है? कई ब्लॉगर ऐसे होते हैं जिनके पास आर्टिकल लिखने का समय नहीं होता । इसीलिए वे दूसरे writers जिन्हें ब्लॉगिंग का अनुभव हो, उन्हें हायर करते हैं और उनसे ब्लॉग पोस्ट लिखवाते हैं । परंतु लेखक के नाम की जगह उसी ब्लाग के मालिक का नाम होता है । अर्थात घोस्ट राइटिंग में आप अपना लेख बेचते हैं परंतु लेखक के नाम की जगह आपका नाम नहीं होता । मतलब काम आपका नाम किसी और का । इसे कहते हैं घोस्ट राइटिंग । आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं ।

18. दूसरों के लिए ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए

Aapka rupaya

कई बार आपके इर्द-गिर्द, आपके जान पहचान में, या local दुकानदार या और कोई छोटा-मोटा व्यापारी भी अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं । क्योंकि अब यह मार्केटिंग का नया तरीका है । और कौन नहीं चाहता अपना मार्केटिंग करना?

लेकिन उन्हें ब्लॉग बनाना नहीं आता । ऐसे में उनके लिए ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं । और आपकी कमाई यहीं तक सीमित नहीं रहेगी । इसके बाद आप उनके लिए कंटेंट राइटिंग, SEO , SMM, Email marketing, fb ads, google ads, virtual assistant आदि सेवाएं निरंतर देकर उनसे लगातार पैसा कमा सकते हैं ।
अगर आपको कोई अच्छा ग्राहक मिल गया तो आप बार-बार उनसे पैसे कमाएंगे । ऊपर से आप यह काम local areas मैं ही करेंगे तो लोग आप पर भरोसा भी करेंगे । क्योंकि वह आपको जानते पहचानते होंगे ।

मैं खुद ऐसा करता हूं । ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है । इससे आपका नाम भी होता है और पैसे भी मिलते हैं । साथ ही साथ यह एक रेकरिंग इनकम भी है । और एक चेन शुरू हो जाता है कई सारे इनकम सोर्स या कमाई का ।

Local मैं डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

19. आप दूसरे ब्लॉगर का इंटरव्यू पब्लिश करके भी पैसा कमा सकते हैं

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

कई सारे लोग जिनके पास पैसा होता है और वह जल्द से जल्द अपने ब्लॉग, फेसबुक पेज या किसी लैंडिंग पेज या फिर खुद के ही प्रोफाइल को पॉपुलर करना चाहते हैं, वे अलग-अलग तरीकों से अपने ब्लॉग या लैंडिंग पेज में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते हैं । इसीलिए वह कई दूसरे ब्लॉगर को अपना इंटरव्यू उनके ब्लॉग में पब्लिश करने को कहते हैं ।

तो अगर आपका ब्लॉग अच्छा है और उसमें अच्छा खासा ट्राफिक आता है, तो कोई ना कोई आपको संपर्क करेगा अपना इंटरव्यू आपके ब्लॉग में पब्लिश करने के लिए । या फिर आप उन्हें ऑफर दे सकते हैं की आप उनका इंटरव्यू अपने ब्लॉग में पब्लिश करेंगे, और बदले में उनसे कुछ शुल्क लेंगे । अगर उन्हें आपके ऑफर में फायदा दिखा तो वे अवश्य ही कुछ पैसे देकर आपके ब्लॉग में अपना इंटरव्यू पब्लिश करवाएंगे । इस तरह आपकी कमाई हो जाएगी ।

20. रेटिंग देने वाले ब्लॉग पोस्ट लिखकर पैसे कमाए

अगर आपका ब्लॉग पॉपुलर है, उसमें अच्छा खासा ट्रैफिक आता है, तो आप रैंकिंग देने वाले ब्लॉग पोस्ट लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं ।
जैसे कि टॉप 10 बाले ब्लॉग लिख कर- टॉप 10 blogs इन हिंदी, टॉप 10 रेस्टोरेंट्स इन दिल्ली, टॉप 10 एप्स फॉर फोटो एडिटिंग, टॉप 10 ब्यूटी ब्लॉगर इन हिंदी । ऐसे आर्टिकल्स में जगह पाने के लिए या सबसे ऊपर आने के लिए इन niches मैं प्रतियोगिता करने वाले लोग कीमत अदा करने को तैयार हो जाते हैं । अगर आपका ब्लॉग अच्छा और ट्रस्टेड है तो लोग आपको अच्छा खासा पैसा देने को तैयार हो जाते हैं । क्योंकि वह जानते हैं कि इसके बाद उन्हें बहुत फायदा होने वाला है, ऑनलाइन मार्केटिंग का यह बहुत जबरदस्त तरीका है । तो इस तरह भी आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं ।

इन 20 तरीकों स के जरिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए अब आप जान चुके हैं । अब देखते हैं अगला तरीका क्या है ।

21. अपने ब्लॉग पर सोशल प्लेटफॉर्म्स का लिंक लगाकर पैसे कमाए

आजकल लगभग हर सोशल प्लेटफॉर्म से लोग पैसे कमा रहे हैं । अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप कई सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं । सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

अगर आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक आता है तो वहां अपने सोशल अकाउंट्स का आइकॉन लगाकर आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ले जा सकते हैं । जो लोग आपके ब्लॉग पढ़ते हैं वह निश्चित रूप से आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करेंगे । यह फॉलोअर्स बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं ।

फिर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स या पेज से उन्हें कुछ बेच कर या कोई सेवा उपलब्ध करा कर या फिर किसी और जरिए से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं । ऐसा कि आप अपने ट्रैफिक को किसी और तक भी पहुंचा सकते हैं और उससे पैसे ले सकते हैं ।

22. ब्लॉगिंग करके URL शार्टनर से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग करके आप URL शार्टनर से भी पैसा कमा सकते हैं । URL अक्सर बहुत लंबे होते हैं । जिस कारण इन्हें शेयर करने में दिक्कत होता है । और खराब दिखने के कारण लोग इनमें क्लिक भी नहीं करते । इसीलिए इन URLs को short करने की जरूरत पड़ती है । तो जब आप किसी URL को short करने के लिए URL शार्टनर का इस्तेमाल करते हैं तो वह वेबसाइट आपको पैसा देती है । इसके अतिरिक्त सुरक्षा कारणों की वजह से भी कई लोग यूआरएल शार्टनर का इस्तेमाल करते हैं ।

हर वह ब्लॉगर जिन्हें यूआरएल शार्टनर की जानकारी है, वह इसका इस्तेमाल करते ही हैं । URL short तो होता ही है साथ ही साथ कुछ पैसे भी बन जाते हैं । जब से मैंने इसे समझा है यह मेरा एक पसंदीदा जरिया है ब्लॉग से पैसे कमाने का ।

हां लेकिन एक बात का ध्यान रखें । ज्यादातर यूआरएल शार्टनर वेबसाइट fake हैं । एक short URL देकर वे digital marketing मैं काम आने वाले महत्वपूर्ण जानकारियां संग्रह करते हैं । इन जानकारियों को मार्केट में बेचकर वह मोटा रकम कमाते होंगे । हालांकि इससे आपको कोई नुकसान नहीं है । पर कई यूआरएल शार्टनर वेबसाइट आपको पेमेंट नहीं करते । इसलिए सही यूआरएल शार्टनर वेबसाइट या tool का चयन करना बहुत जरूरी है ।

हमने 10 बेहतरीन यूआरएल शार्टनर वेबसाइट का चुनाव किया है । यह भरोसे लायक है और हमने अपने सूत्रों से पता किया है कि यह पेमेंट भी करती हैं । आप जाकर हमारा यह लेख पढ़ें ।

23. दूसरों के लिए web stories बनाकर पैसे कमाए

Web stories गूगल के द्वारा आरंभ की गई एक नई सेवा है । अपने ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ाने के लिए, पब्लिसिटी के लिए तथा अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस को बेचने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा जरिया है ।

पर ज्यादातर लोग वेब स्टोरीज बनाना नहीं जानते । कईयों को इसकी जानकारी भी नहीं है । तो आप उन लोगों के लिए web स्टोरी बनाकर बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं ।

Web स्टोरी बनाना कठिन भी नहीं है । बस थोड़े से अभ्यास की जरूरत है । हफ्ता भर अच्छे से अभ्यास करने से आप इसमें महारत हो जाएंगे । वेब स्टोरीज के लिए गूगल का अपना एक फ्री tool है Google web stories के नाम से ।

Web stories कैसे बनाते हैं और वेब स्टोरी के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

24. खुद का ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए

आप अपना खुद का ब्लॉग बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं ।
कई लोग एक अच्छा ब्लॉग तो चाहते हैं, पर ना तो उनके पास समय है और ना ही वह इतना मेहनत करना चाहते हैं । इसलिए वह किसी और का बना बनाया सफल ब्लॉग खरीदना पसंद करते हैं । ऐसे में आप अलग-अलग niche पर अपना ब्लॉग बनाएं । फिर उसमें अच्छा खासा ट्राफिक लाकर उसे सफल बनाएं । अब आप उस ब्लॉग को अच्छे खासे कीमत में बेच सकते हैं ।

एक बार जब आप ब्लॉगिंग में महारत हासिल कर लेंगे तो ट्राफिक लेकर आना आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा । 3/4 महीने में ही किसी भी ब्लॉग को सफल कर के आप उसे अच्छे खासे कीमत में बेच सकते हैं । ऐसा आप बार-बार कर सकते हैं और एक बहुत अच्छा कमाई का जरिया बना सकते हैं । कुछ ब्लॉग तो करोड़ों में भी बिकते हैं ।

खुद का ब्लॉग ऊंचे दामों में कैसे बेचे जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें ।

25. डोनेशन एक्सेप्ट कर के पैसे कमाए

कई लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से लोगों से डोनेशन भी लेते हैं । विकीपीडिया इसका एक अच्छा उदाहरण है । इसी तरह और भी कई ब्लॉग हैं जो लोगों से डोनेशन लेते हैं ।

अगर आप अपने ब्लॉग के जरिए दूसरों का दिल जीत पाते हैं, उनकी कोई बड़ी मदद कर पाते हैं तो बदले में अगर आप उनसे कुछ डोनेशन मांगेंगे तो वह बेझिझक दे देते हैं । तो यह भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक जरिया है । इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

F A Q

Q. क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर ; जी हां! ब्लॉकिंग से बेइंतेहा पैसे कमाए जा सकते हैं ।
Q. ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए?

उत्तर ; ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 25 तरीके मैंने इस ब्लॉग पोस्ट पर बताए हैं ।

Q. ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?

उत्तर ; ब्लॉग से एडवर्टाइज इंडस्ट्री के द्वारा कमाई होती है । साथ-ही-साथ और भी बहुत सारे तरीके हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के । उनमें से 25 तरीके इस ब्लॉग पोस्ट में बताए गए हैं ।

Q. ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

उत्तर ; ब्लॉगिंग से बेइंतेहा पैसा कमाया जा सकता है । पर हां, आपको रातों-रात पैसा नहीं मिलेगा । 6/7 महीने तो कम-से-कम लग ही जाएंगे ।

Q. ब्लॉग से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

उत्तर ; ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए कम से कम 6 महीना लगता है ।

Q. अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?

उत्तर ; ब्लॉग शुरू करने का पूरा गाइड मैंने इस लेख “2022 मैं अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें” मे step-by-step बताया है ।

Q. ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

उत्तर ; आप ब्लॉगिंग के जरिए रोज 1000 ₹ कमा सकते हैं ।

Q. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

उत्तर ; जी हां, मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं । हर तरह के ब्लॉग से आप पैसे कमा सकते हैं । महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आता है । ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक पर ही यह निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमाएंगे । ज्यादातर ब्लॉगर ऐडसेंस और एफिलिएट से ही कमाई करते हैं । गेस्ट पोस्ट और स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी ब्लॉग से पैसे कमाने के पसंदीदा तरीके हैं । एक बार आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ गया तो आप कोई वस्तु या सेवा बेचकर भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं ।

परंतु हां, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए वक्त लगता है । आप रातों-रात ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते । कुछ महीने तो जरूर लगेंगे । हां एक बार अगर आपका ब्लॉग सफल हो गया तो आप अपने ब्लॉग से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । ब्लॉगिंग पैसिव इनकम का एक बेहतरीन जरिया है ।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply