2024 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें

2024 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें – How to start a blog in 2024 full Guide in Hindi

Table of Contents

2024 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें – How to start a blog in 2024 full Guide in Hindi

2024 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें

क्या आप भी एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं?

जी हां, यह पूरी तरह संभव है!

मौजूदा वक्त में बहुत सारे लोग अपना ब्लॉग बनाकर अच्छा खासा ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं । और मैं आपको बता दूं हम अपने ब्लॉग aap ka rupaya मैं ऑनलाइन से कमाई करने के नए-नए तरीके बताते हैं ।

भला आज के जमाने में कौन नहीं चाहता घर बैठे पैसिव इनकमके जरिए ढेर सारा पैसा कमाना । जब जहां से मन करे, वहीं से अपने लैपटॉप, या मोबाइल पे काम कर लेना ।

है ना कमाल की बात!

इसी संदर्भ में कई प्रश्न भी मुझसे पूछे जाते हैं । इसीलिए आज इस लेख के जरिए मैं बताने वाला हूं 2024 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें – How to start a blog in 2024 full guide in hindi.

मैं खुद भी पिछले 4 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । वैसे तो ब्लॉगिंग में ठीक-ठाक मेहनत लगता है, पर आप जब चाहे काम करें और जब चाहे छुट्टी ले लें । कभी-कभी तो घूमते फिरते भी मैंने काम किया है । इस दौरान मैंने जो भी सीखा, और आए दिन सीखता जा रहा हूं, वह सब इस ब्लॉग Aap Ka Rupaya के जरिए आप तक पहुंचाना चाहता हूं । ताकि मेरी तरह और भी लोग अपने passion के मुताबिक ब्लॉगिंग कर पाएं और घर बैठे ही passive income का source generate कर पाएं ।

वैसे तो लोग अलग-अलग कारणों से ब्लॉगिंग शुरू करते हैं । उनमें से कुछ प्रमुख कारण यह रहे:

  • नई जानकारियों को दूसरों के साथ साझा करने के लिए
  • अपने विचारों को दूसरों के सामने व्यक्त करने के लिए
  • पैसिव इनकम जेनरेट करने के लिए
  • अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए
  • फ्री में कोई गैजेट या सामान पाने के लिए

और भी ऐसे कई कारणों से लोग ब्लॉगिंग करते हैं ।

आप भी ऊपर लिखित किसी कारण से ब्लॉगिंग करना चाहते होंगे । इसीलिए बिना देर किए चलिए देखते हैं कि 2022 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें – How to Start a Blog in 2022.

2024 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें – How to start a blog in 2024 full Guide in Hindi

How to start a blog in 2022 in hindi

अपना ब्लॉग शुरू करने से पहले इन प्रश्नों का उत्तर ढूंढ लें;

Step-by-step ब्लॉग बनाने का पूरा गाइड

2022 me apna blog

जब मैंने ब्लॉकिंग शुरू किया था, तो मुझे रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं था । मैं सोचता था, कितना अच्छा होता अगर कोई मुझे step-by-step बता देता के अपना पहला ब्लॉग कैसे बनाना है । अगर ऐसा कोई मुझे गाइड कर देता तो मैं बहुत ही कम समय में ब्लॉगिंग में सफलता पा लेता ।

इसलिए, यहां मैं step-by-step आपको अपना ब्लॉग कैसे बनाना है, वह बताने जा रहा हूं । आप बस इन steps को एक के बाद follow करते जाइए । और आपका एक सुव्यवस्थित ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा ।
यह रहे 2022 में अपना एक ब्लॉग बनाने का step-by-step फुल गाइड;

  • Step 1: अपने ब्लॉग का टॉपिक निर्धारित करें
  • Step 2: ब्लॉकिंग किस प्लेटफार्म में करना है वह निर्धारित करें
  • Step 3: अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन लें
  • Step 4: अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग लें
  • Step 5: WordPress को अपने ब्लॉग में install करें
  • Step 6: अपने ब्लॉग का डिजाइन बनाएं
  • Step 7: जो wordpress plugin आपको जरूरत है उन्हें instalk करें
  • Step 8: यह सभी महत्वपूर्ण pages अपने ब्लॉग में बनाएं
  • Step 9: अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखें
  • Step 10: अपने ब्लॉग को दुनिया के साथ शेयर करें
  • Step 11: अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवाएं
  • Step 12: अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लेकर आएं

Step 1; ब्लॉग का टॉपिक निर्धारित करें

2022 me blog kaise shuru kare

शुरुआती दौर में, जब लोग ब्लॉग लिखते थे, तो वे अलग-अलग विषयों पर एक ही ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट लिख देते थे । और उनका ब्लॉग चल भी जाता था । इसे multi-niche ब्लॉग कहते हैं ।

पर अब ऐसा नहीं होता । ऐसे ब्लॉग्स को अब गूगल ज्यादा महत्व नहीं देता । अब एक निर्दिष्ट टॉपिक वाले ब्लॉग को गूगल ज्यादा महत्व देता है ।

इसीलिए ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले अपना topic निर्धारित कर लें । जैसे कि, मेरा यह ब्लॉग डिजिटल मार्केटिंग तथा ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, उस टॉपिक पर है ।

ब्लॉग टॉपिक (niche) निर्धारित करने से पहले इन विषयों पर ध्यान दें;

  • उस टॉपिक का आपको अच्छी जानकारी हो
  • आपका उस टॉपिक पर interest हो
  • आप उस टॉपिक पर 100 से भी ज्यादा articles लिख पाएं
  • उस टॉपिक का ठीक-ठाक गूगल सर्च होता हो
  • उस टॉपिक पर competition जितना कम हो उतना अच्छा

ब्लॉग टॉपिक कैसे चुने संपूर्ण जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ें ।

Step 2; ब्लॉगिंग किस प्लेटफार्म में करना है निर्धारित करें

ब्लॉगिंग किस प्लेटफार्म में करना है

WordPress blog

ब्लॉगिंग करने के भी बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं । जैसे की blogger, wordpress, medium, wix, joomla आदि । उनमें से जो सबसे ज्यादा चलता है, वह है wordpress ।

वर्डप्रेस एक free CMS(Content management system) है । यह बहुत advanced है और regular upgrade होता रहता हैं । इसीलिए मैं आपको सलाह दूंगा, आप अपना blog इसी प्लेटफॉर्म पर बनाएं ।

Note : अपना ब्लॉग wordpress.org पर बनाएं, ना के wordpress.com पर ।

WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए;

  • सबसे पहले wordpress को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इंस्टॉल करें । (wordpress install कैसे करें, full tutorial)
  • फिर वर्डप्रेस पर अपनी ईमेल आईडी से एक अकाउंट बनाएं
  • एक user name तथा strong password चुन लें । wordpress dashboard खोलने के लिए यही यूजरनेम और पासवर्ड इस्तेमाल होगा ।

Note: WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कुछ पैसे खर्च हो सकते हैं । सालाना 3000 ₹ के आस-पास । अगर आप इतना खर्च कर पाने की स्थिति में नहीं है, तो आप blogger.com का इस्तेमाल करें । ब्लॉगर गूगल का ही एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है ।

इसके अतिरिक्त आप चाहें तो Codding करके खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं । इसमें थोड़ा ज्यादा खर्चा आएगा ।

Step 3: अपने ब्लॉग के लिए एक domain ले

blog kaise shuru kare hindi

Domain. यानी कि आपके blog का URL. यह हमेशा unique होता है । इसी के जरिए गूगल आपके ब्लॉग को पहचानता है । अगर कोई किसी सर्च इंजन में आपका डोमेन लिखेगा तो आपका ही ब्लॉग खुलेगा ।

डोमेन चुनते वक्त इन बातों का ध्यान रखें;

  • आपका डोमेन छोटा और आसान हो, जैसे कि howsj.com, hindimelife.in
  • लोग उसे आसानी से याद रख पाएं
  • Domain हमेशा 15 character से कम का चुने
  • डोमेन में कोई नंबर ना हो
  • किसी दूसरे के brand के नाम का डोमेन ना हो
  • .Com डोमेन ही सबसे बेहतर है
  • Domain आपके blog niche को ही जाहिर करता हो
  • डोमेन और ब्लॉग का नाम एक हो तो SEO के लिए अच्छा है

Note: आजकल कुछ होस्टिंग कंपनियां होस्टिंग के साथ डोमेन भी फ्री दे रही हैं । जैसे की hostinger. इसीलिए डोमिन खरीदने से पहले एक बार होस्टिंग कंपनी के वेबसाइट मैं जाकर देख ले । अगर वह डोमेन फ्री दे रहे हैं, तो आपके कुछ पैसे बच जाएंगे ।

Step 4: अपने ब्लॉग के लिए hosting लें

2022 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें - How to start a blog in 2022 full Guide in Hindi

Hostinger

Note: चलिए आपके लिए मेरी तरफ से एक gift. अगर आप hostinger से होस्टिंग खरीदेंगे तो मेरा यह code 1SUSHIL76 डालिए । आपको कुछ अतिरिक्त discount भी मिल जाएगा ।

Hosting वह server या जगह है जहां आपका पूरा ब्लॉग रहेगा । वास्तव में यह एक कंप्यूटर ही होता है जो 24*7 इंटरनेट से जुड़ा रहता है ।

Hosting हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही लेना चाहिए । इससे आपके ब्लॉग का performance अच्छा रहेगा ।

वैसे तो बहुत सारे फ्री होस्टिंग भी मिलता है । पर वह अच्छे क्वालिटी का नहीं होता । मैं आपको hostinger का hosting इस्तेमाल करने का सलाह दूंगा । 2022 मे ब्लॉग शुरू करने के लिए यह best है ।

Hostinger की होस्टिंग लेने से आपको यह सारे फायदे होंगे;

  • इसे manage करना बहुत आसान है
  • यह बाकी होस्टिंग से सस्ता है
  • यह एक डोमेन फ्री देता है
  • यह फ्री SSL certificate भी देता है
  • ब्लॉग का speed बहुत अच्छा रहता है
    SEO में भी helpful है
  • इसका support बहुत अच्छा है और तुरंत काम करता है

Hostinger के बाकी सारे फायदे जानने के लिए इस link पर क्लिक करें ।

Step 5: WordPress को अपने ब्लॉग में install करें

blog kaise shuru kare hindi

WordPress को अपने ब्लॉग में इंस्टॉल करने से पहले अपने domain और hosting को link कर ले । उसके लिए;

  • सबसे पहले जहां से आपने domain खरीदा है, वहां sign in हो जाइए । जैसे कि अगर आपने Godaddy से डोमेन खरीदा है, तो अपने godaddy अकाउंट में साइन इन हो जाइए
  • फिर जहां से आपने अपना hosting खरीदा है, वहां भी साइन इन हो जाइए । जैसे कि अगर आपने hostinger से होस्टिंग खरीदा है, तो अपने होस्टिंगर के होस्टिंग अकाउंट में साइन इन हो जाइए
  • इसके बाद बस आपको अपने होस्टिंग के नेमसर्वर को कॉपी कर के डोमेन के नेमसर्वर में डालना है । जैसे कि अगर आपने hostinger का hosting खरीदा है, तो अपने होस्टिंगर के होस्टिंग अकाउंट से name-server को कॉपी कीजिए और godaddy में अपने अकाउंट में जाकर अपने डोमेन के नेमसर्वर में पेस्ट कर दीजिए । बस हो गया आपका डोमेन और होस्टिंग लिंक । यह कभी-कभी थोड़ा समय लेता है । जैसे कि 2-4 घंटे । ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका डोमेन पहले से register होना चाहिए ।

अगर आपको domain और hosting को लिंक करने में असुविधा हो रही है तो हमारा यह लेख डोमेन और होस्टिंग को लिंक कैसे करें पढ़ लें ।

Note: डोमेन और होस्टिंग को लिंक करने की विधि हर होस्टिंग कंपनी में same ही है । बस सारी कंपनियां अपने-अपने सुविधा के मुताबिक name-server डालने का व्यवस्था रखती हैं । इसीलिए घबराएं नहीं । यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है । बस कॉपी-पेस्ट ही तो करना होता है । ध्यान से वहां क्या लिखा है पढ़ लें । या फिर YouTube में जाकर उसका tutorial देख ले ।

इसके बाद जैसे ही आपका domain और hosting लिंक हो जाएगा, आप वर्डप्रेस को उसमें इंस्टॉल कर दीजिए । यह भी अत्यंत सरल है । या तो आपका hosting खुद ही आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने को बोलेगा, जैसे की hostinger बस एक क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की सुविधा दे देता है । या फिर अपने होस्टिंग अकाउंट के plugin सेक्शन में आपको वर्डप्रेस का option मिल जाएगा । वहां 1/2 क्लिक से ही आप वर्डप्रेस को अपने ब्लॉग में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं ।

Step 6: अपने ब्लॉग का डिजाइन बनाएं

2022-में-अपना-ब्लॉग-कैसे-शुरू-करें-How-to-start-a-blog-in-2022-full-Guide-in-Hindi

लाख बात की एक बात । अगर आपका ब्लॉग सुंदर नहीं दिखेगा तो वह चलेगा नहीं । बस 2022 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें जान लेने से कुछ नहीं होगा । लोगों की मानसिकता को भी समझना होगा । लोग पहला आकलन रूप रंग से ही करते हैं ।

एक रिसर्च के मुताबिक अगर पहले 3 सेकंड में आप अपने visitors के ध्यान को आकर्षित नहीं कर पाए, तो पूरी संभावना है कि वह आपका ब्लॉग नहीं पड़ेंगे । इसीलिए आपके ब्लॉग का UI (user interface) या डिजाइन अच्छा होना चाहिए । इसके लिए;

  • सबसे पहले तो एक अच्छा और light weight theme चुनें
  • ब्लॉग को simple और सुंदर बनाएं । बेकार के डिजाइन मत भरें
  • ज्यादा डिजाइन करके अपने ब्लॉग का loading speed कम मत करें । अगर 3/4 seconds के अंदर आपका ब्लॉग लोड नहीं होगा तो visitors उसे back कर के किसी दूसरे ब्लॉग में चले जाएंगे
  • Navigation अच्छा होना चाहिए आपके ब्लॉग का
  • आजकल ज्यादातर थीम बने बनाए templates देते हैं । आप एलिमेंटर के जरिए उन में आसानी से मनचाहा परिवर्तन कर सकते हैं
  • अपने ब्लॉग पर आदर्श रंगों का इस्तेमाल करें । कोई डिस्को-डांस वाले रंगों का इस्तेमाल ना करें
  • ब्लॉग आपका साफ सुथरा होना चाहिए । लोग उसे पढ़ने आएंगे, ना की उसकी खूबसूरती देखने । इसीलिए UI ऐसा रखिए जो देखने में भी अच्छा लगे और nevigation में भी आसान हो

याद रखें आपके ब्लॉग का यूआई ही आपके ब्लॉग में आने वाले ट्रैफिक का पहला आकर्षण होगा । UI अच्छा होगा तो लोग ब्लॉग को आगे nevigate करेंगे, blog posts पड़ेंगे ।

अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग का UI कैसा होना चाहिए पढ़ें ।

Step 7: जो wordpress plugin आपको जरूरत है उन्हें install करें

How to start a blog in 2022

Plugin, softwares ही होते हैं, जो wordpress में आपके काम को आसान बनाते हैं । plugins के मदद से आप बिना codding की जानकारी के भी मनचाहा modification कर पाएंगे । यह कुछ plugins हैं जिन्हें अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में जरूर install करें:

  • Elementor website builder plugin ( इससे आप अपने ब्लॉग को जैसे चाहे डिजाइन कर सकते हैं, वह भी बड़ी ही आसानी से, बस drag & drop करके)
  • Rang math SEO (यह एक wordpress SEO plugin है जो आपको SEO मैं बहुत help करेगा)
  • WPS hide login( यह आपके wordpress login को छुपा देता है, जिस कारण आपके blog के hack होने के chances 99% कम हो जाते हैं)
  • Jetpack by wordpress.com (इसमें बहुत सारे features हैं जो ब्लॉग की सारी जरूरतों को पूरा कर देते हैं)

इसके अतिरिक्त भी और बहुत सारे प्लगिंस हैं जो वर्डप्रेस ब्लॉग में काम आते हैं । आप अपने ब्लॉग के requirments के मुताबिक प्लगिंस इंस्टॉल करें ।

Note: बेहतर यही होगा की आप कम plugins का इस्तेमाल करें । जो भी हो यह सब सॉफ्टवेयर ही हैं और कहीं ना कहीं आपके ब्लॉग के लोडिंग टाइम में असर डालती हैं । इसीलिए बहुत ही जरूरी प्लगिंस को ही इंस्टॉल करें । मैं खुद भी कम से कम plugins का ही इस्तेमाल करता हूं । आप का प्रमुख उद्देश्य अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराना ही होना चाहिए । कंटेंट अच्छा होगा तो ब्लॉग आज नहीं तो कल अवश्य ही सफल होगा ।

Step 8: यह सभी महत्वपूर्ण pages अपने ब्लॉग में बनाएं

Blog kaise shuru kare in hindi

अगर यहां तक आपने सारे steps एक के बाद एक follow किए हैं, तो बधाई हो!

आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो गया ।

अब, कुछ महत्वपूर्ण pages आपको अपने ब्लॉग में बनाने होंगे । जैसे कि;

  • About us का page – इसमें आपके ब्लॉग के बारे में, और आपके बारे में पूरी जानकारी होगी
  • Contact us का page – इसमें एक contact form के साथ आपसे संपर्क करने की पूरी जानकारी होगी
  • Privacy policy का page
  • Disclaimer page

वैसे तो बस ये सभी pages बना लेने से आपका काम चल जाएगा । पर अगर समय के साथ आप अपने ब्लॉग को बड़ा करते गए, अलग-अलग तरीके का बिजनेस अपने ब्लॉग के जरिए किया, तो आपको और भी कुछ pages बनाने पड़ सकते हैं । जैसे कि;

  • Terms and condition का page
  • Disclosure का page
  • Media kit page

Note: ये सभी पेज बहुत ही जरूरी होते हैं । वरना गूगल आपके ब्लॉग को seriously नहीं लेगा और आपको adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा । किसी को आपके ब्लॉग पर विश्वास नहीं होगा । पूरी संभावना है की कोई आपके साथ जुड़ना नहीं चाहेगा, या व्यापार नहीं करना चाहेगा । इसलिए ये सभी पेज अपने ब्लॉग में जरूर बनाएं ।

Step 9: अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखें

How to start a new blog in 2022

तो अब तक आपने जान लिया के 2022 में अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें  । अब यहां से शुरू होगा ब्लॉगिंग का असली काम “ब्लॉग पोस्ट लिखना” ।

ब्लॉगिंग में कहा जाता है “content is king”. मतलब आप कुछ भी कर लीजिए, अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं है, तो आपका ब्लॉग नहीं चलेगा ।

फिर चाहे आप जितना अच्छा ब्लॉग बना लीजिए, जितना चाहे SEO कर लीजिए, जितना चाहे अच्छा होस्टिंग और डोमेन ही क्यों ना ले लीजिए । अंत में एक अच्छा कंटेंट को ही गूगल पहले पेज पर स्थान देता है ।

क्योंकि अब गूगल का एल्गोरिदम बहुत उन्नत धरण का हो चुका है । उसे भी पता है कि अगर उसने users को अच्छा कंटेंट नहीं दिया तो लोग गूगल छोड़कर किसी और सर्च इंजन को अपना लेंगे ।

इसीलिए ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • किसी दूसरे का कंटेंट कॉपी पेस्ट ना करें
  • आपके कंटेंट का Plagiarism 20% से ज्यादा ना हो
  • Detailed article लिखें
  • H1, H2, H3, H4…. tages का सही तरीके से इस्तेमाल करें
  • ब्लॉग पोस्ट का readability अच्छा होना चाहिए

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमारा यह लेख ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें पढ़ें ।

Step 10: अपने ब्लॉग को दुनिया के साथ शेयर करें

ब्लॉग बनाने के बाद अब अगला कदम है उसे social media पर शेयर करना । आप अपने ब्लॉग के लिए एक facebook page, Instagram page, LinkedIn page बना लें । फिर सभी पेज और आपके ब्लॉग को आपस में लिंक करें । आपके ब्लॉग में आने वाले ट्रैफिक को आप अपने सोशल मीडिया pages पर भी join करवाइए ।

साथ ही साथ इन सोशल मीडिया से भी ट्राफिक आपके ब्लॉग में आएगा । इस तरह आपके ब्लॉग को मुफ्त में सोशल मीडिया से बैक-लिंक भी मिल जाता है ।

Step 11: अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवाएं

अब बारी है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने की । इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवाना होगा ।

वैसे तो सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करवाते हैं । पर मान लीजिए किसी वजह से आपका ब्लॉग गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज ना हो पाए, तो media.net से भी मोनेटाइज करवा सकते हैं ।

इसके अलावा और भी दूसरे तरीके हैं अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के । जैसे कि affiliate marketing से, गेस्ट पोस्टिंग से, ebook बेचकर । अधिक जानकारी के लिए हमारा यह ब्लॉग “25 तरीके ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के” पढ़ें ।

Step 12: अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लेकर आए

बधाई हो!

आपका ब्लॉग बन कर तैयार है ।

  1. अब आपको 2 काम करने हैं;
  2. निरंतर ब्लॉग पोस्ट लिखते जाइए

अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लेकर आइए
2022 में अपना ब्लॉग शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं । एक बार अभ्यास हो जाए तो ब्लॉग पोस्ट लिखना भी आसान है । असली challenge तो ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का है ।

आजकल एक ही विषय पर लाखों ब्लॉग्स होते हैं । ऊपर से 80% ट्रैफिक गूगल के पहले पेज को ही मिलता है । मतलब, अगर आपका ब्लॉग पहले पेज पर रैंक हो जाए तब तो आपको ठीक-ठाक ट्रैफिक मिल जाएगा । पर पहले पेज पर ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 10 ब्लॉग ही रैंक हो पाते हैं ।
मतलब लाखों ब्लॉग से आपको पहले 10 में ही अपनी जगह बनानी होगी । वरना आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा । अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक ही नहीं होगा तो फायदा क्या ।

इसीलिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आना सबसे महत्वपूर्ण काम है । इस विषय पर पूरी जानकारी देते हुए हमने एक detailed blog post लिखा है ” ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाएं” । आप यह आर्टिकल जरूर पढ़ें

Similar Posts

Leave a Reply