Online Paise Kaise Kamaye
|

2024 मे Online Paise Kaise Kamaye? घर बैठे पैसे कमाने के 45 तरीके – ₹ 5000 से 5 लाख महीने

Online Paise Kaise Kamaye: आज जहां विज्ञान तथा Technology तेजी से प्रगति कर रही है, वही jobs की खासा कमी हो गई है. ऊपर से दुनिया और भी ज्यादा डिजिटलाइज होता जा रहा है. इन्हीं कारणों से लोग अब Online पैसा कमाना चाहते हैं. तभी तो, आपने भी Google में ढूंढा होगा “Online Paise Kaise Kamaye“, और गूगल ने आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट सुझाया होगा, जिसमें हम आपको 45 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जान सकते हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे फायदे आपको मिलते हैं, जैसे की –

  • आप अपने मनचाहे जगह से काम कर सकते हैं
  • आप जब चाहे काम कर सकते हैं
  • आप तब भी पैसा कमा सकते हैं जब आप सो रहे हो
  • कुछ ऑनलाइन कमाई के जरिए से आप पीढ़ी दर पीढ़ी भी ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं

कमाई के इन 45 तरीकों में से कुछ तरीके थोड़े आसान हैं, तो कुछ तरीके थोड़े मुश्किल. लेकिन सब में कमाई होना सुनिश्चित है. बस आपको यह लेख पूरा पढ़ कर इन कामों को सिखना होगा तथा इनसे कमाई करने के लिए नियमित रूप से मेहनत करना होगा. क्योंकि बैठे-बैठे तो कोई कमाई होने से रहा. तो चलिए जानते हैं Internet से Online Paise Kaise Kamaye के 45 तरीके.

Table of Contents

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, उसके लिए यहां हमने जो 45 तरीके बताए हैं वह सभी आप बिना कोई इंवेस्टमेंट के भी कर सकते हैं. बस आपको चाहिए एक कंप्यूटर, या मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा.

Online Paise Kaise Kamaye [45 तरीके]कितना कमा सकते हैं?
Blogging (ब्लॉगिंग)7000 से 7 लाख महीने
YouTube (युटुब)10,000 से 10 लाख महीने
Instagram5 हजार से 3 लाख महीने
फेसबुक पेज3000 से 1 लाख मही
 फ्रीलांसिंग5000 से 75000 महीने
पिंटरेस्ट (Pintrest)10,000 से 10 लाख महीने
Twitter10,000 से 10 लाख महीने
टेलीग्राम5000 से 5 लाख महीने
व्हाट्सएप3000 से 30 हजार महीने
एफिलिएट मार्केटिंग1000 से 2 लाख मही
ईबुक (ebook)हजार रुपए से 5 लाख महीने
कंटेंट राइटिंग2500 से 75,000 रुपए महीने
Quora Space3000 से 1,50,000 महीने
Digital products2000 से 2 लाख महीने
ऑनलाइन कोचिंग1500 रुपए से लेकर 50,000 महीने
Game खेल करनिश्चित नहीं है, आपके भाग्य तथा दक्षता पर निर्भर करेगा
रेफर करके कमाएलाखों कमाने का आसान तरीका है, लेकिन इसके लिए काफी सारी दक्षताओं की आवश्यकता होती है
Digital Marketing की सेवाएं देकर3000 से 3 लाख महीने
Virtual Assistant बनकर5000 से 50,000 महीने
ऑनलाइन सर्वे करके20,000 तक महीने
Url Shortner से15,000 तक महीने
Video editing15 से 50,000 महीने
Graphic designing15 से 70,000 तक महीने
Photo बेचकरलाखों कमा सकते हैं, फोटो की गुणवत्ता तथा विशिष्टता पर निर्भर करता है
LinkedInअनगिनत तरीके हैं और लाखों कमा सकते हैं
डाटा एंट्रीमहीने के 25000 तक
e-store बनाकरलाखों कमा सकते हैं, आपके मार्केटिंग स्किल्स पर निर्भर करता है
ड्रॉप शिपिंग बिजनेस15000 से 5 लाख महीने
सोशल मीडिया मैनेजर5000 से 1 लाख महीने
टी-शर्ट या अन्य सामान डिज़ाइन करें और बेचें2500 से 20,000 तक महीने कमा सकते हैं
स्टॉक, बॉन्ड या म्यूचुअल फंड में निवेश करेंइससे तो करोड़ों भी कमा सकते हैं, सब आपके निवेश तथा चतुराई पर निर्भर करेगा
पॉडकास्टचल गया तो लाखों कमा सकते हैं
voiceover4000 से 1.5 लाख कमा सकते हैं महीने
Data analysis15,000 से लेकर 80,000 महीने
ट्रांसक्रिप्शन का काम करकेमहीने के 25000 तक कमा सकते हैं
Captcha Solve1000 से 20,000 महीने
Online Reading1000 से 50,000 हर महीने
Google Task Mate App1000 से 50 हजार हर महीने
App Designing5000 से 5 लाख हर महीने
Sponsored Social Shares₹ 3000 से 3 लाख तक
Stock market analysis₹ 5000 से 1 लाख तक
Virtual real estate₹ 15,000 से 5 लाख तक
Online focus groups 
Online proofreading1000 रुपए से 30,000 रुपए तक
वर्चुअल ट्रैवल एजेंट₹ 3000 से 60,000 तक

Online Paise Kaise Kamaye?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए –

  • सबसे पहले तो आपके पास एक Laptop, PC या मोबाइल होना चाहिए
  • इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए
  • आपको इंटरनेट के दुनिया की बेसिक जानकारी होनी चाहिए
  • और सबसे महत्वपूर्ण आप में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए निरंतर मेहनत करने की इच्छा होनी चाहिए

देखिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वैसे तो कोई भी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती, पर मेहनत और समय भरपूर लगता है. धैर्य की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि competition भी अधिक है. इसलिए अगर यह सब आपके पास है तो आप Online Paise Kaise Kamaye वह सीख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा इंटरनेट से कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़े: गांव में पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के 45 तरीके

ऊपर table मे हमने आपको 45 तरीके बताएं ऑनलाइन पैसे कमाने के, चलिए अब थोड़ा विस्तार में इन 45 तरीकों से online paise kaise kamaye जानते हैं.

1. Blogging (ब्लॉगिंग) से Online Paise Kaise Kamaye?

Blogging se Online Paise Kaise Kamaye
Blogging se Online Paise Kaise Kamaye

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ब्लॉगिंग से महीने के करोड़ों भी कमा रहे हैं.

इससे कमाई करने का कोई एक तरीका नहीं होता, बल्कि अनगिनत तरीके हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए.

ब्लॉगिंग से आप किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉगिंग करके आप इन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं:

  • गूगल ऐडसेंस
  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • सब्सक्रिप्शन
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर

और भी न जाने क्या-क्या.

ज्यादातर लोग गूगल ऐडसेंस पर ही निर्भर रहते हैं ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए. गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाता है. बदले में आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक के आधार पर गूगल ऐडसेंस आपको पैसे देता है. जितने अधिक लोग यह विज्ञापन देखते हैं, आपकी उतनी ही अधिक कमाई होती है.

विस्तार में Blogging से Online Paise Kaise Kamaye जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें.

2. YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

आजकल लोग टेक्स्ट (लिखित) कंटेंट पढ़ने के बजाय वीडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं. चाहे कोई भी जानकारी चाहिए, वे यूट्यूब में जाकर ढूंढते हैं. ऐसे में YouTube channel बनाकर उससे बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है.

आपको करना बस यह है कि निरंतर बेहतरीन वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करते रहना है. फिर जब आपका यूट्यूब चैनल YouTube partner program द्वारा monetization योग्य हो जाएगा तो YouTube आपके वीडियो मे विज्ञापन दिखाएगा और उसका पैसा आपको देगा.

YouTube से कमाई करने के भी बहुत सारे तरीके हैं. जैसे की गूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि. यहां पैसों के साथ आपको प्रसिद्ध होने का मौका भी मिल जाता है. साथ ही साथ आप एक बार वीडियो बनाओ और जब तक वह चलता गया, आपकी कमाई होती जाएगी.

यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए उस पर मैंने विस्तार से एक लेख लिखा है, अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़ें.

YouTube से कितने पैसे कमा सकते हैं?

मिंट के एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति हजार views पर 53 रुपए 46 पैसे की औसतन कमाई होती है. यहां कमाई अलग-अलग विषय के लिए बदल सकती है. जैसे की टेक्नोलॉजी चैनल पर प्रति हजार views के लिए 400 से ₹500 भी मिल सकते हैं.

3. Instagram से Online Paise Kaise Kamaye?

In

Instagram से Online Paise Kaise Kamaye?
Instagram से Online Paise Kaise Kamaye?

stagram सीधे तौर पर आपको पैसे नहीं देता, लेकिन यह आपको पैसे कमाने के ढेरों अवसर प्रदान करता है. आपको बस एक सुव्यवस्थित इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाना पड़ेगा, फिर नियमित रूप से उसमें सामग्री अपलोड करना पड़ेगा. एक बार आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो गए तो आप कई सारे तरीकों से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं. जैसे की –

  • sponsored post: ब्रांड आपको अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने के लिए भुगतान करते हैं
  • एफिलिएट मार्केटिंग: आप किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति के उत्पाद या सेवा को अपने फॉलोअर्स को बेचते हैं और बदले में वह कंपनी या व्यक्ति आपको कमीशन देते हैं
  • प्रीमियम सामग्री: अगर आप प्रीमियम सामग्री अपने प्रोफाइल पर डालते हैं तो उसे देखने के लिए अपने फॉलोवर्स से एक शुल्क ले सकते हैं
  • उत्पाद बेचकर: आप अपने फॉलोवर्स को कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बेच सकते हैं
    प्रचार: अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो लोग आपके प्रोफाइल के माध्यम से अपना प्रचार करने के लिए आपको पैसे देंगे

इसी तरह और भी बहुत सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए. Instagram से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यह लेख पढ़ें.

4. Facebook Page से Online Paise Kaise Kamaye?

Facebook आपको किसी भी टॉपिक पर page बनाने की सुविधा उपलब्ध कराता है. अगर आप नियमित रूप से बेहतरीन कंटेंट अपने पेज पर डालते जाते हैं तो धीरे-धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं. साथ ही आपके पेज का इंगेजमेंट भी बढ़ जाता है.
फिर तो आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट्स बेचकर जैसे अनगिनत तरीकों से इस फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं. आप अपने फेसबुक पेज के ट्रैफिक को कहीं और भी भेज सकते हैं.

फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यह लेख पढ़ें.

5. Freelancing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Freelancing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Freelancing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

जब आप घर से ही, या अपने मनचाहे जगह से, अपने स्किल, समय तथा दक्षता का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ही किसी का कोई काम संपन्न कर के दे देते हैं तो उसे freelancing कहते हैं.

इस तरह उस कंपनी, या व्यक्ति का काम भी संपन्न हो जाता है और आपकी कमाई भी हो जाती है. इसमें दोनों का ही फायदा है. उन्हें ऑफिस बनाकर हमेशा के लिए नौकरी देने का खर्चा नहीं होता, और आप भी स्व इच्छा से जब तक चाहे और जहां से चाहे बैठकर उनके लिए काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. किसी को कोई वैधता नहीं होता.

रही धोखे धड़ी की बात, तो उससे बचने के लिए कई सारे वेबसाइट बीच में एक मध्यस्थ की तरह काम करते हैं. यह वेबसाइट पहले ही काम देने वाले से पैसे ले लेते हैं और जब आप उनका काम खत्म कर के उन्हें दे देते हैं तो यह वेबसाइट आपको आपका पैसा दे देते हैं. बीच में वह कुछ कमीशन रखते हैं.

Freelancing आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं?

वैसे तो टॉप लेवल के फ्रीलांसर महीने के 2 से 3 लख रुपए भी कमा लेते हैं. फिर भी एक साधारण इंसान 5000 से लेकर 75000 तक फ्रीलांसिंग करके हर महीने कमा सकते हैं. आपकी कमाई आपके काम के गुणवत्ता पर निर्भर करेगी.

दुनिया के कुछ बेहतरीन freelancing platform कौन से हैं?

दुनिया के कुछ बेहतरीन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है:

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer.com
  • Guru
  • PeoplePerHour

फ्रीलांसिंग क्या है और पैसे कैसे कमाए? जानने के लिए यह लेख पढ़े.

6. Pintrest से पैसे कमाए

Pintrest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने के साथ-साथ सर्च इंजन भी है. अगर आपने एक सफल प्रोफाइल बना लिया, और आप अच्छा कंटेंट डालते हैं, तो इसके जरिए आप कई सारे तरीकों से Pintrest से लाखों कमा सकते हैं. Pintrest मैं हर महीने 465 मिलियन active यूजर्स आते हैं और उनमें से भी 76% महिलाएं हैं. तो इतने बड़े संख्यक एक्टिव यूजर्स को आप बहुत सारे तरीकों से अपना ग्राहक बना सकते हैं और लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं.

Pintrest से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ ले. यहां बहुत अच्छे से बताया गया है कि आप पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए क्या करें.

7. Twitter से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Twitter से पैसे कमाने के लिए आपको ट्विटर पर एक अकाउंट बनाकर अच्छे खासे फॉलोअर्स प्राप्त करने होंगे. यह बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से थोड़ा अलग है. इसमें लोग ट्वीट अर्थात किसी विषय पर अपना विचार व्यक्त करने आते हैं और उसी पर बाकी लोग अपने विचार व्यक्त करते हैं. अगर एक बार लोगों को आपके ट्वीट पसंद आ गए और उन्हें आप पर विश्वास हो गया, तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप Twitter से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं! कई लोग तो सिर्फ स्पॉन्सर ट्वीट करके महीने के लाखों कमा रहे हैं.

ट्विटर पर कमाई करने के तरीके –

  • प्रायोजित ट्वीट (Sponsored Tweet) : आप ब्रांडों के लिए प्रायोजित ट्वीट पोस्ट कर के पैसे कमा सकते हैं
  • प्रायोजित ट्रेंडिंग टॉपिक (Sponsored Trending Topics) : आप ब्रांडों के लिए प्रायोजित ट्रेंडिंग टॉपिक बना कर कमाई कर सकते हैं
  • प्रायोजित वीडियो (Sponsored Videos) : आप ब्रांडों के लिए प्रायोजित वीडियो बना सकते हैं और उसके पैसे ले सकते हैं
  • सहबद्ध विपणन (affiliate marketing) : आप अपने ट्वीट पर एफिलिएट लिंक जोड़कर पैसा कमा सकते हैं
  • उत्पाद या सेवाएं बेचना : आप अपने खुद के उत्पाद या सेवाएं बेच सकते हैं
  • डिजिटल उत्पाद : आप ईबुक, ऑनलाइन कोर्स, या अन्य डिजिटल उत्पाद बेच सकते हैं
  • सदस्यता : आप अपने ट्विटर अकाउंट के लिए सदस्यता शुल्क ले सकते हैं और विशेष सामग्री या लाभ प्रदान कर सकते हैं
  • दान : आप अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दान ले सकते हैं
  • परामर्श : आप दूसरों को परामर्श देकर पैसे कमा सकते हैं

ट्विटर से पैसे कैसे कमाए उसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख पर मिल जाएगी.

8. Telegram से Online Paise Kaise Kamaye?

Telegram एक Encrypted, Cloud-Based Cross-Platform और Instant Messaging Platform है। साथ-ही-साथ यह एक Search Engine भी है. आप टेलीग्राम से Affiliate marketing, Paid Promotion, Ads selling, Digital Products और Services Sell कर के एवं और भी बहुत सारे तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

टेलीग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए?

टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके पास –

  • एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए
  • उसमें Telegram App डाउनलोड होना चाहिए
  • टेलीग्राम चैनल होना चाहिए
  • आपके चैनल पर ढेर सारे सब्सक्राइबर होने चाहिए
  • आप नियमित रूप से वैल्युएबल कंटेंट अपने चैनल पर डालें

Note: अब क्योंकि Telegram एक Search Engine भी है तो जब आप अपने चैनल पर कंटेंट डालेंगे तो लोग उसे सर्च करके भी आपके चैनल पर आएंगे. अच्छा कंटेंट होगा तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे. टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए आप यह लेख पढ़े.

Telegram से आप महीने के कितने कमा सकते हैं?

Telegram से आप महीने के लाखों रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं. अगर आपका कोई छोटा-मोटा चैनल है तो भी 5/10 हजार तो आप आसानी से कमा लेंगे. पर अगर बड़ा चैनल है तो आप महीने के 50,000 से 5 लाख भी कमा सकते हैं.

9. Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?

Whatsapp एक instant messaging platform है. इसमें आप सीधे तौर पर पैसे नहीं कमा सकते, लेकिन पैसे कमाने के अन्य तरीकों का व्हाट्सएप के जरिए प्रयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं. जैसे की link Shortner, Whatsapp sticker आदि. मोबाइल से पैसे कमाने के तारीकों का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं.

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यह लेख पढ़े.

10. Affiliate Marketing करके Online Paise Kaise Kamaye?

अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate marketing सबसे बेहतरीन विकल्प है. लेकिन इसमें मेहनत भी ज्यादा लगता है.

इसमें आपको दूसरों के वस्तु व सेवाओं को बेचना होता है और बदले में आपको एक कमीशन मिलता है. आप जिसका भी वस्तु या सेवा बेचेंगे वह कंपनी या व्यक्ति आपको एक एफिलिएट लिंक देंगे, उस लिंक से जब भी कोई उनका सामग्री खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.

एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जानने के लिए यह लेख पढ़े.

इन्हें भी पढ़ें –

11. ebook बेचकर Online Paise Kaise Kamaye?

आज के डिजिटल युग में ebook का चलन बहुत ज्यादा है. लोग अब अपने मोबाइल में ही ebook पढ़ लेना पसंद करते हैं. ईबुक, फिजिकल बुक से सस्ता भी पड़ता है, लाने ले जाने की परेशानी भी नहीं, और जब चाहे अपने मोबाइल पर ही पढ़ लो. और-तो-और इबुक को बनाने का खर्चा भी लगभग ना के बराबर है.

इसीलिए आप बड़ी आसानी से ebook लिखकर उसे publish कर सकते हैं और जितना चाहे बेच सकते हैं. इस लेख में इबुक से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए वह बिस्तर में बताया गया है अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें.

ebook बेचकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह निर्भर करेगा कि आप कितना ज्यादा इबुक बेच सकते हैं. कुछ लोग ebook बेचकर महीने के हजार रुपए भी कमा रहे हैं और कुछ लोग लाखों भी.

12. Content Writing करके Online Paisa Kaise Kamaye?

Content writing करके पैसा आप तभी कमा सकते हैं जब आप कंटेंट राइटिंग में ठीक-ठाक महारत रखते हों. आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट या सीधे तौर पर दूसरों को संपर्क करके उनके लिए कंटेंट लिख सकते हैं.

अगर आपको कंटेंट राइटिंग आता है तो इससे बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. सबसे पहले तो आपको कंटेंट राइटिंग स्किल तथा SEO सीखना होगा, जिससे आपका लिखा हुआ कंटेंट गूगल के 1st पेज पर रैंक हो सके. फिर तो सोने पर सुहागा.

Content Writing करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

एक माहिर कंटेंट राइटर एक शब्द लिखने के 50 पैसे से ₹5 तक लेते हैं. इसका मतलब है अगर आप 500 शब्द का एक आर्टिकल किसी के लिए लिखते हैं तो आप 2500 रुपए तक ले सकते हैं. इसी तरह महीने में 30 आर्टिकल भी आपने लिखा तो आपकी कमाई 75,000 रुपए तक हो जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए “कंटेंट राइटिंग करके Online Paise Kaise Kamaye” पढ़ें.

Similar Posts

Leave a Reply