Quota spaces se paise kaise kamaye
Spread the love

क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए | Quora spaces से पैसे कैसे कमाए 3 Ways in Hindi

Quora spaces से पैसे कैसे कमाएQuora दुनिया का सबसे बड़ा प्रश्न-उत्तर forum वेबसाइट है । इसमें अपना अकाउंट बनाकर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं तथा किसी के भी प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं । हर महीने करोड़ों लोग क्वोरा का इस्तेमाल करते हैं । ऐसे में क्वोरा ने भी अपने यूजर्स के लिए स्पेस बनाकर मोनेटाइजेशन के द्वारा पैसे कमाने का तरीका उपलब्ध करवा दिया है ।

Quota spaces se paise kaise kamaye

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है, तथा आप उस विषय पर लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं, या फिर आप अच्छा लिख सकते हैं, तो क्वोरा स्पेस आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान और अच्छा जरिया बन सकता है । यहां तो सवाल पूछने पर भी आपको पैसे मिलते हैं ।

क्वोरा स्पेस से आप 3 तरीके से पैसे कमा सकते हैं;

  1. स्पेस सब्सक्रिप्शन (Space subscription) से
  2. क्वोरा+ रेवेन्यू शेयरिंग (Quora+ revenue sharing) से
  3. ऐड रेवेन्यू शेयरिंग (Ad revenue sharing) से

इन सभी के बारे में नीचे हम विस्तार में बात करेंगे । इस लेख को पूरा पढ़ें और आप समझ जाएंगे कि क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए

स्पेस सब्सक्रिप्शन के जरिए क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए?

स्पेस सब्सक्रिप्शन का मतलब है जो भी आपके स्पेस को सब्सक्राइब करेगा उसे हर महीने एक शुल्क आपको अदा करनी पड़ेगी । उसके बाद ही वह आपके स्पेस में डाले गए कंटेंट को देख तथा पड़ सकता है ।

उस सब्सक्रिप्शन फी का कुछ हिस्सा क्वोरा रखेगा ।
क्वोरा स्पेस सब्सक्रिप्शन से आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं । लेकिन हमारे देश में कोई भी किसी भी स्पेस को सब्सक्राइब करके अर्थात पैसे देकर फॉलो करना पसंद नहीं करता । ऐसे में मेरे हिसाब से भारत मे स्पेस सब्सक्रिप्शन के जरिए पैसे कमाने का तरीका शायद सफल ना हो ।

आगर आप यूनीक कंटेंट बना सकते हैं, ऐसा कंटेंट जो आसानी से उपलब्ध ना हो, तथा आपकी popularity आपके niche(विषय) पर बहुत अच्छी है तो कई लोग आपका कंटेंट पढ़ने के लिए सब्सक्रिप्शन फी देने को भी तैयार हो जाएंगे । अपना सब्सक्रिप्शन फी बहुत ज्यादा ना रखें ।

Quora+ Revenue Sharing से पैसे कैसे कमाए

Quora+ क्वोरा का paid मेंबरशिप प्रोग्राम है । इसके सदस्यों को प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध करवाया जाता है । क्वोरा प्लस रेवेन्यू प्रोग्राम को ऑन करने पर आपका कंटेंट प्रीमियम members को दिखाया जाएगा और उससे आपकी कमाई होगी ।

ऐड रिवेन्यू शेयरिंग के जरिए क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए?

ऐड रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम को ऑन करते ही क्वोरा आपके कंटेंट पर ऐड दिखाना शुरू कर देगा । फिर इससे आपकी कमाई होगी । जितने अधिक लोग आपका कंटेंट देखेंगे एड रेवेन्यू से आपकी उतनी अधिक कमाई होगी

जैसे ही आपका $10 कमाई हो जाएगा तो क्वोरा उसे आपके द्वारा दिए गए अकाउंट पर भेज देगा । क्वोरा paypal के जरिए पैसे भेजता है । इसीलिए अपना एक paypal account भी बना ले ।

इन्हें भी पढ़ें :

क्वोरा स्पेस क्या है?

Quora space फेसबुक ग्रुप की तरह ही एक मंच है । यहां आप किसी एक niche(विषय) पर अपना कंटेंट डाल सकते हैं । आप अन्य लोगों को अपने स्पेस को फॉलो करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं । दूसरे व्यक्तियों को आप अपने स्पेस का कंट्रीब्यूटर या मॉडरेटर भी बना सकते हैं । यह लोग अपना कंटेंट डाल कर आपके स्पेस में कंट्रीब्यूट भी कर सकते हैं ।

क्वोरा स्पेस मैं आप प्रश्न पूछ सकते हैं, प्रश्न के जवाब दे सकते हैं और लेख भी लिख सकते हैं । आप फेसबुक ग्रुप को मोनेटाइज नहीं कर सकते पर क्वोरा स्पेस को कर सकते हैं ।

क्वोरा स्पेस की विशेषताएं क्या है?

  • एक निश्चित विषय पर कम्युनिटी बन जाता है
  • आप आर्टिकल या लेख लिख कर डाल सकते हैं
  • प्रश्न पूछ सकते हैं
  • उत्तर दे सकते हैं

क्वोरा स्पेस कैसे बनाएं?

क्वोरा स्पेस बनाने के लिए सबसे पहले आपको Quora में अपना प्रोफाइल बनाना होगा । अगर आप क्वोरा पर प्रोफाइल कैसे बनाएं जानना चाहते हैं तो हमारा यह लेख पढ़ें ।

फिर अपने प्रोफाइल में दाएं ओर स्पेस के सीधे में जो जोड़(+) का चिन्ह है उस पर क्लिक करें । ( चित्र देखें )

क्वोरा स्पेस कैसे बनाएं

फिर आपके सामने Create a Space का एक पेज खुलेगा । वहां अपने स्पेस का name तथा description भरकर Create पर क्लिक करें ।

क्वोरा स्पेस कैसे बनाएं

धाई हो! आपका स्पेस बनकर तैयार हो गया। अब इसमें सारे आवश्यक सेटिंग कर लीजिए ।

क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले About के सेक्शन पर जाकर Add details पर क्लिक कीजिए ।

क्वोरा

आपके सामने और एक पेज खुलेगा जिस पर अपने स्पेस की सारी जानकारी जैसे कि यह किस बारे में है लिख दें । अपने बारे में भी आवश्यक जानकारियां डाल दें । फिर update के बटन पर क्लिक कर दें ।

कोरा से पैसे कैसे कमाए

वहीं नीचे Admins, Moderators, Contributors, Followers आदि का सेक्सन है । उनमें दिए गए Invite बटन को क्लिक कर के आप किसी को भी इन सब के लिए इनवाइट कर सकते हैं ।

Admins जिन्हें आप स्पेस का एडमिन बनाएंगे वह सेटिंग में परिवर्तन कर सकते हैं, कंटेंट तथा सबमिशंस को मैनेज कर सकते हैं । इसीलिए विश्वस्त लोगों को ही एडमिन चुने ।
Moderators जिन्हें आप मॉडरेटर चुनेंगे वह कंटेंट तथा सबमिशंस को मैनेज कर सकते हैं । इसलिए इन्हें भी सावधानी से चुनिए । क्योंकि स्पेस पर अगर कोई गलत बात डाल दी गई तो आपके स्पेस के लिए भारी नुकसान है ।
Contributors यह वे लोग होते हैं जो आपके स्पेस पर कंटेंट कंट्रीब्यूट करते हैं । उन्हें ही कंट्रीब्यूटर चुने जो क्वोरा पर अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवाते हैं ।
Followers फॉलोअर्स वह हैं जिन्हें आपके स्पेस का कंटेंट उनके feed पर दिखाई देगा तथा उन्हें नोटिफिकेशन भी मिलेंगे । आप जिसे चाहे अपने स्पेस को फॉलो करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं ।

 इसके बाद अपने space के होम पेज पर जाइए । वहां दिए गए Settings ऑप्शन पर क्लिक कीजिए । कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –

यहां आप अपने space का name, description को edit कर सकते हैं । यहां तक कि आप अपना मनचाहा URL भी बना सकते हैं अगर वह उपलब्ध है तो ।

अगर आपको Details मे कुछ परिवर्तन करना है तो edit बटन पर क्लिक करके कर लें । उसके बाद Visuals मैं जाकर अपना मनचाहा color अपने स्पेस के लिए चुन लें ।

उसके बाद Icon पर अपने स्पेस का logo अपलोड कर दें । उसके नीचे Cover Photo पर अपने स्पेस के लिए एक अच्छा सा कवर फोटो अपलोड कर दें ।

उसके नीचे क्वोरा ने खुद आपके लिए कुछ बेहतरीन सेटिंग कर दिए हैं, तो उन्हें छेड़खानी ना करें । हां अगर आपको उससे बेहतर कोई जानकारी है जो आप परिवर्तन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं ।

क्वोरा मोनेटाइजेशन का सेटिंग

अपने क्वोरा स्पेस के होम पेज पर जाइए । सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए । यहां नीचे के मोनेटाइजेशन ऑप्शन पर जाइए । अब आपके पास कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –

इस पेज पर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कीजिए । अब स्पेस सब्सक्रिप्शन को ऑन करने का पेज खुलेगा । कुछ इस तरह –

पर मेरी सलाह है आप इसे ऑन ना करें । क्योंकि भारत में लोग सब्सक्रिप्शन fee दे कर किसी स्पेस को फॉलो करने के लिए इच्छुक नहीं होते । इसीलिए इसे बंद ही रहने दें । आप skip this program पर क्लिक करें । अगला पेज कुछ इस तरह खुलेगा –

यह कोरा+ रेवेन्यू शेयरिंग को ऑन करने का पेज है । मेरी सलाह यह है कि आप इसे भी शुरुआत में ऑन ना करें । इससे आपके कॉन्टेंट के views पर फर्क पड़ता है । तो फिलहाल skip this program पर क्लिक करके आगे बढ़ें । अब ऐड रेवेन्यू शेयरिंग का पेज खुलेगा, कुछ इस तरह –

यहां Enable now के बटन पर क्लिक करें । उसके बाद Go to space बटन पर क्लिक करें । बस हो गया आपका स्पेस तैयार । अब इस पर नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करते जाइए । क्वोरा आपके कंटेंट पर एडवर्टाइजमेंट दिखाएगा और आपको अपने स्पेस से कमाई होना शुरू हो जाएगा ।

निष्कर्ष

तो इस लेख से आपने जाना क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए । वैसे तो स्पेस सब्सक्रिप्शन से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है, पर शुरुआती दौर में कोई भला आपका स्पेस सब्सक्राइब करेगा क्यों वह भी पैसे देकर । हां अगर आपकी popularity अच्छी है तो यह संभव है ।

ठीक उसी तरह अगर आप कोई ऐसा कंटेंट देते हैं जो आसानी से नहीं मिलता और वैल्युएबल भी है तो आप Quota+ revenue program से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । लेकिन शुरुआत में इससे भी ज्यादा कमाई नहीं होती ।

तीसरा तरीका है ऐड रिवेन्यू शेयरिंग । शुरुआत में इसी से कमाई करना अच्छा है । ज्यादा से ज्यादा कंटेंट डालिए । आपके कंटेंट को जितने ज्यादा लोग देखेंगे आपको एडवर्टाइजमेंट से उतना ज्यादा कमाई होगा ।

क्वोरा स्पेस से पैसे कैसे कमाए से संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है या और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं । इस लेख से आपको लगा नीचे कमेंट में लिखें ।

Similar Posts

Leave a Reply