Whatsapp से Paise Kaise Kamaye (8 तरीके हर महीने 50000 कमाने के)
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye: आज बच्चा-बच्चा व्हाट्सएप से परिचित है । युवाओं का तो यह सबसे पसंदीदा ऐप है । और हो भी क्यों ना, आप व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं, एक दूसरे से बात कर सकते हैं, वीडियो, ऑडियो मैसेज भेज सकते हैं, यहां तक कि वीडियो कॉल भी कर सकते हैं । पर क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए!
जी हां! व्हाट्सएप से भी पैसे कमाए जा सकते हैं ।
देखिए करोड़ों लोग व्हाट्सएप को रोजाना इस्तेमाल करते हैं । वीडियो, ऑडियो, फोटोस, लिंक आदि एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं । पर इस गलतफहमी में मत रहिएगा कि व्हाट्सएप इन सब के लिए आपको पैसा देगा । जी नहीं, व्हाट्सएप किसी भी काम के लिए आपको पैसे नहीं देता । लेकिन हां, आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
जरा हिसाब लगाइए, आप WhatsApp पर पूरे दिन में कितना समय लगाते हैं । अब अगर उसी लगाए हुए समय से मनोरंजन के साथ-साथ आपका कुछ कमाई भी हो जाए तो!
यह बिल्कुल संभव है!
बस आपको इसके लिए व्हाट्सएप के द्वारा दिए गए सुविधाओं का सही इस्तेमाल करना होगा ।
देखिए समय बदल रहा है । दिन-ब-दिन jobs कम होते जा रहे हैं । AI आ चुका है, जहां पहले 10 लोग लगते थे अब वहां उसी काम को करने के लिए एक ही इंसान की जरूरत है, क्योंकि बाकी सारे काम कंप्यूटर कर रहा है । ऐसे में आपको कमाई के नए तरीकों को सीखना बहुत जरूरी है । इसीलिए आज इस लेख के जरिए मैं आपको बताने वाला हूं व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए । मैं विस्तार में आपको सारी बातें समझा दूंगा । और अगर कोई बात आपको समझ ना आए तो आप सीधा व्हाट्सएप पर मुझे संपर्क करके पूछ सकते हैं । तो चलिए शुरू करें ।
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं । इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं । आपको चाहिए एक स्मार्टफोन जिसमें व्हाट्सएप एप्प हो और इंटरनेट की सुविधा हो । आपके पास बहुत सारे लोगों के व्हाट्सएप नंबर हो और आपने कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर रखा हो । अगर यह सब आपके पास है तो आप इन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं:-
- Affiliate marketing करके व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
- PPD sites का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से पैसे कमाए
- Refer & Earn के जरिए व्हाट्सएप से पैसे कमाए
- Paid Promotion करके WhatsApp से पैसे कमाए
- कोई वस्तु बेचकर व्हाट्सएप से पैसे कमाए
- अपनी कोई सेवा बेचकर व्हाट्सएप से पैसे कमाए
- Reselling करके व्हाट्सएप से पैसे कमाए
- Link shorter के जरिए व्हाट्सएप से पैसे कमाए
1. Affiliate marketing करके व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
Affiliate marketing सै कमाई करने के लिए सबसे पहले अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ता है । आजकल सभी कंपनियों का अपना एफिलिएट प्रोग्राम होता है । एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते ही आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगा ।
इसके बाद आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या और किसी जान पहचान वाले को वह एफिलिएट लिंक send करें । अगर कोई आपके एफिलिएट लिंक से ऑनलाइन शॉपिंग करता है तो आप को कमीशन मिलता है ।
एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप से कितना कमा सकते हैं?
मेरी एक मित्र अनु एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए व्हाट्सएप से हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमाती है ।
वह सुंदर सुंदर कपड़े, कॉस्मेटिक्स, उपहार, किताबें, घरेलू उपकरण आदि के फोटोस तथा उपयोगिता अपने मित्र और अन्य ग्रुप्स में शेयर करती है । जिसे भी वह अच्छा लगता है और खरीदना चाहता है वह उसे उस सामग्री का अपना एफिलिएट लिंक भेज देती है । इस तरह अब तो उसने लोगों का विश्वास भी जीत लिया है । इसे निरंतर उसकी कमाई बढ़ती जा रही है ।
आप भी इसी प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
- अधिक-से-अधिक व्हाट्सएप नंबर का इंतजाम करें ।
- अधिक-से-अधिक ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करें जहां पर आप अपने एफिलिएट लिंक के जरिए चीजें बेच सकते हैं
- सीधे affiliate link शेयर ना करें
- सबसे पहले सामग्री के अच्छे फोटो तथा उसकी उपयोगिता के बारे में चर्चा करें, उसके बाद जिन्हें उस सामग्री पर interest हो उन्हें ही पर्सनली एफिलिएट लिंक send करें
एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा कमाने के लिए सबके साथ अच्छे संपर्क बनाएं
2. PPD sites का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से पैसे कमाए
PPD का फुल फॉर्म होता है Pay Per Download. अगर इन वेबसाइट पर आप अपना कोई file, video, pdf, ebook आदि अपलोड करते हैं और कोई इन वेबसाइट से उसे download करता है तो आपको उसके लिए कुछ कमीशन मिलता है ।
दरअसल यह PPD sites उस file में कुछ एडवर्टाइजमेंट जोड़ देते हैं, जिसका पैसा वह उस फाइल को अपलोड करने वाले को देते हैं ।
जितने अधिक लोग उस फाइल को डाउनलोड करेंगे उसे अपलोड करने वाले को उतना ही अधिक पैसा मिलेगा ।
PPD sites का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने 3 महीने पहले PPD sites को ज्वाइन किया था और अब तक में 15000 रुपए कमा चुका हूं ।
मैंने online earning तथा जीवन के विभिन्न विषयों पर ebook तथा pdf बनाकर PPD sites पर अपलोड किया था । फिर मैंने उनका डाउनलोड लिंक व्हाट्सएप के जरिए दूसरों के साथ शेयर किया था ।
सभी को बताया कि इन्हें डाउनलोड करना फ्री है ।
मेरे जान पहचान के कई लोगों ने उसे डाउनलोड किया । फिर उन्होंने उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किया । उन्होंने भी उसे डाउनलोड किया । इस तरह उसका जितना अधिक डाउनलोड होता जा रहा है मेरी कमाई में उतना इजाफा होता जा रहा है ।
यह रहे कुछ अच्छे PPD sites जिनसे आप व्हाट्सएप के जरिए कमाई कर सकते हैं –
3. Refer & Earn के जरिए व्हाट्सएप से पैसे कमाए
- refer and earn
आप refer करके भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं । कई सारे app, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट ऐसे होते हैं जो उन्हें रेफर करने के पैसे देते हैं । जैसे कि Upstox । इसे अगर आपने रेफर करके किसी एक को ज्वाइन करवा दिया तो आपको उस refer के मिलेंगे ₹500 । उसके बाद जैसे ही वह अगले 15 दिन में पहला ट्रांजैक्शन करेगा तो आपको और ₹300 मिलेंगे ।
ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट हैं जो रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत रेफर करने वालों को पैसे देते हैं ।
पहले आपको उन मे sign up करना पड़ता है । फिर वह एक referal code या लिंक देते हैं । उसके जरिए कोई उन्हें जॉइन करता है तो उसके लिए आपको कमीशन मिलता है ।
रेफर करके व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन app:
Table
कौन सा ऐप | रेफर करने पर कितना देता है |
Upstox | ₹500 |
Earn karo | जिसे आप ने ज्वाइन करवाया उसके कमाई का 10% जीवन भर |
Groww | ₹300 |
Meesho | ₹350 |
My11Circle | ₹551 |
AngleOne | ₹1000 |
Paytm money | ₹300 |
PhonePe | ₹150 |
Google Pay | ₹150 |
Note : हर कंपनी या एप्लीकेशन का रेफर करने का जो कमीशन होता है वह समय-समय पर बदलता रहता है । यह तो पूरी तरह उस कंपनी के मर्जी पर निर्भर करता है ।
अगर कोई नया एप्लीकेशन आता है तो वह अपने रेफरल के लिए अच्छा खासा पैसा देता है । क्योंकि वह नया होता है तो उसे रेफर करके earn करना भी आसान होता है ।
4. Paid Promotion करके WhatsApp से पैसे कमाए
कई सारे वेबसाइट, app, यहां तक के व्यक्ति भी अपना प्रमोशन करने के लिए पैसे देते हैं । वह आपको कोई फोटो, वीडियो, आर्टिकल या फाइल देंगे जिसे आप को WhatsApp पर शेयर करना है । इस तरह उनका प्रमोशन हो जाएगा । बदले में वह आपको पैसे देते हैं ।
आप Google मे, Facebook, Instagram मे ऐसे एप्लीकेशन, वेबसाइट या व्यक्तियों को ढूंढ सकते हैं जो अपना paid promotion करवाना चाहते हैं । कई Youtubers भी अपना paid promotion करवाना चाहते हैं । आप अपने local area में भी जो व्यापारी, वकील, डॉक्टर, जिम, ब्यूटी पार्लर हैं उनका व्हाट्सएप के जरिए अपने एरिया में प्रमोशन करने के बदले पैसे ले सकते हैं । इसमें उनका भरपूर फायदा है इसलिए वह आपको मना नहीं करेंगे ।
5. कोई वस्तु बेचकर व्हाट्सएप से पैसे कमाए
आप कोई फिजिकल या डिजिटल वस्तु बेचकर भी WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं ।
मेरी एक आंटी घर में ही केक बनाकर व्हाट्सएप के जरिए लोकल लोगों से आर्डर लेकर पैसे कमाती है । मेरी मम्मी हैंडीक्राफ्ट का काम करती है और व्हाट्सएप के जरिए उसे बेचती है ।
मैं खुद भी डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाता हूं । मेरे पास 2000 से भी ज्यादा व्हाट्सएप नंबर है । मैं अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स की जानकारी उनके साथ शेयर करता हूं । उनमें से कई लोग मेरे डिजिटल प्रोडक्ट खरीदते हैं और मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है ।डिजिटल प्रोडक्ट बनाने में खर्चा लगभग 0 होता है, तो profit अच्छा खासा हो जाता है ।
6. अपनी कोई सेवा बेचकर व्हाट्सएप से पैसे कमाए
आप कोई सेवा बेचकर भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, योगा सिखा सकते हैं या और किसी प्रकार का सेवा मुहैया करा सकते हैं तो व्हाट्सएप के जरिए ग्राहक ढूंढ सकते हैं । अधिक से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कीजिए और वहां बताइए कि आप कौन से सेवा उपलब्ध करा सकते हैं ।
7. Reselling करके व्हाट्सएप से पैसे कमाए
आप reselling करके भी WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं । यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है WhatsApp से पैसे कमाने का । लड़कियों का तो यह सबसे पसंदीदा तरीका है । और हो भी क्यों ना, उन्हें शॉपिंग बहुत पसंद होता है !
Reselling मे आपको दूसरों के वस्तु को resell करना होता है । इसमें वस्तु का एक निश्चित कीमत निर्धारित रहता है । आप उस पर अपना मुनाफा जोड़कर उनके वस्तु को आगे बेच सकते हैं ।
उदाहरण स्वरूप, मेरी एक मित्र काजल meesho की reseller है । अगर किसी वस्तु की कीमत ₹ 200 है तो वह उसे आगे 300 में बेच देती है, ₹100 का मुनाफा ।
सामग्री की डिलीवरी करना, cash on delivery लेना सब meesho करता है । फिर वह वस्तु की निर्धारित कीमत रखकर बाकी के पैसे वस्तु resell करने वाले को दे देता है ।
WhatsApp के जरिए resell कैसे करें?
आप अच्छे-अच्छे वस्तुओं की तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए अपने मित्र तथा अलग-अलग ग्रुप्स में शेयर करें । उस वस्तु के बारे में अच्छी बातें बताएं । अगर किसी को वह वस्तु पसंद आया और वह उसे खरीदना चाहे तो आप उन्हें अपना रीसेल लिंक भेज सकते हैं ।
उन्हें वस्तु की असली कीमत नहीं दिखेगा । उन्हें वही कीमत दिखेगा जो आपने वहां निर्धारित किया होगा ।
सामग्री पहुंचाना, पैसा लेना, सारे काम वही कंपनी करेगी । बस आपको आपका मुनाफा कुछ समय बाद दे दिया जाएगा ।
10 बेहतरीन free reselling app :
- Meesho
- Shop 101
- GlowRoad
- eBay
- ResellMe
- OfferUp
- Quikr
- OLX India
- ZyMi
- Amazon Seller Market Place
8. Link shorter के जरिए व्हाट्सएप से पैसे कमाए
अक्सर कई लिंक का url बहुत बड़ा होता है । ऐसे में उन्हें शेयर करने में परेशानी होती है । वह देखने में भी अच्छे नहीं लगते और संदेह जनक लगते हैं । इसीलिए उनमें क्लिक्स भी कम होते हैं । ऐसे में उन्हें short करके भेजा जाता है ।
कई सारे वेबसाइट हैं जो लिंक को शार्ट करते हैं । आप उनमें कोई भी बड़ा लिंक डालिए, वह वेबसाइट उसे short करके आपको देगा । और साथ ही साथ इसके लिए आपको पैसे भी देगा ।
दरअसल जब आप कोई भी लिंक किसी लिंक शार्टनर वेबसाइट के जरिए short कराते हैं तो वह वेबसाइट उस लिंक के खुलने से पहले कुछ विज्ञापन दिखाता है । इसीलिए वह उस लिंक को short करवाने वाले व्यक्ति को पैसा देता है ।
तो जब भी आपको कोई भी लिंक किसी को WhatsApp मे भेजना हो तो आप उस link को लिंक शार्टनर वेबसाइट के जरिए short करके भेजें । इससे जब-जब उस लिंक पर क्लिक होगा और विज्ञापन देखा जाएगा तो आपको पैसे मिलेंगे, क्योंकि उस लिंक को आपने short करवाया है । इस प्रकार आप link shortner का इस्तेमाल करके भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं ।
F A Q
Q – क्या Whatsapp से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां, व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसे कमाए जा सकते हैं । पर हां व्हाट्सएप पैसे नहीं देता, आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरे तरीकों से पैसे कमाते हैं ।
Q – Whatsapp का 1 दिन का इनकम कितना है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में भारत में व्हाट्सएप के चार करोड़ यूजर थे । जिनसे व्हाट्सएप की कमाई 6 करोड़ 84 लाख थी और उसमें से उनका मुनाफा 57 लाख था ।
Q – व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?
इस लेख में मैंने 8 तरीके बताएं हैं व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए के बारे में ।
Q – व्हाट्सएप ग्रुप में कितने मेंबर रह सकते हैं?
एक व्हाट्सएप ग्रुप में 256 मेंबर्स रह सकते हैं ।
Q – व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का कितना खर्चा आता है?
व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का कोई खर्चा नहीं आता । यह पूरी तरह से मुक्त है ।
Q – घर से पैसे कैसे कमाए?
- आप ब्लॉकिंग करके घर से पैसे कमा सकते हैं
- व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके घर से पैसे कमा सकते हैं
- इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमाए
- फेसबुक से घर बैठे पैसे कमाए
- यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमाए
- Quora सै भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
- 20 तारीके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के
निष्कर्ष
तो इस लेख व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए मैं आपने 8 तरीके जाने WhatsApp से पैसे कमाने के । इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीके हो सकते हैं जिनसे आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं । याद रखिए व्हाट्सएप आपको पैसे नहीं देता बल्कि आप whatsApp का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं । चाहे एफिलिएट मार्केटिंग हो, कोई वस्तु या सेवा बेचना हो, या reselling करना हो, व्हाट्सएप एक बहुत अच्छा जरिया बन सकता है पैसे कमाने का । साथ ही साथ अगर आप क्रिएटिव बुद्धि रखते हैं तो आप और भी नए-नए तरीके इजाद कर सकते हैं व्हाट्सएप से पैसे कमाने के ।