2024 मे YouTube Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

आजकल हर कोई YouTube से परिचित है | और हो भी क्यों ना, यूट्यूब इस समय दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म जो है । चाहे कुछ सीखना हो, या मनोरंजन करना हो, YouTube इस समय सबकी पहली पसंद है । ऐसे में अगर आपको यह पता चल जाए कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो सोने पे सुहागा ।

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं की मेरे इस ब्लॉग आपका रुपैया में मैं डिजिटल मार्केटिंग तथा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए उसके बारे में बताता हूं । इसी क्रम में आज मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूं 2023 मे YouTube se paise kaise kamaye.

इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे:

  • यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
  • YouTube se paise kaise kamaye in hindi?
  • YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करना जरूरी है?
  • यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
  • कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?
  • यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं?
  • मोनेटाइज के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के और तरीके क्या-क्या है?



2024 मे Free मे YouTube से पैसे कैसे कमाए

YouTube एक free video platform है । ना तो इसमें वीडियो अपलोड करने का कोई पैसा लगता है और ना ही वीडियो देखने का ।

इसी का लाभ उठाकर करोड़ों लोग यूट्यूब में वीडियो अपलोड करते भी हैं और videos देखते भी हैं । फल स्वरुप YouTube में आए दिन करोड़ों लोग आते हैं । और यह तो आप जानते ही होंगे, जहां भी लोगों का जमावड़ा लग जाए वहां एक मार्केटप्लेस बन जाता है ।
ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने वस्तुओं तथा सेवाओं के विज्ञापन के लिए यूट्यूब के पास आती हैं । यूट्यूब उनका विज्ञापन दिखाने के बदले उनसे पैसा लेता है । इस तरह यूट्यूब की कमाई होती है ।

पर YouTube उन विज्ञापनों को दिखाएगा कहां?

यूट्यूब उन विज्ञापनों को उन्ही uploaded videos पर दिखाता है जो उसने फ्री में आपको YouTube पर अपलोड करने की सुविधा दे रखी है । अब क्योंकि वीडियो आपका है इसीलिए वह उन विज्ञापनों का कुछ पैसा आपको भी देता है ।

इस तरह होती है यूट्यूब से कमाई । इसे ही यूट्यूब के जरिए अपने चैनल को मोनेटाइज करवाना कहते हैं ।

2024 मे YouTube से अपने चैनल को मोनेटाइज करवा कर पैसे कमाए

Youtube se paise kaise kamaye

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवाना होता है । यूट्यूब Google Adsense द्वारा आपके चैनल को मोनेटाइज करता है ।

गूगल ऐडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा ऐड नेटवर्क है । इसके जरिए यूट्यूब आपके चैनल पर एडवर्टाइजमेंट चलाता है । आपने देखा ही होगा यूट्यूब पर वीडियो देखते समय बीच-बीच में एडवर्टाइजमेंट आते हैं । यह सारे एडवर्टाइजमेंट यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस द्वारा ही दिखाए जाते हैं ।

YouTube से मोनेटाइज करवाने के लिए आपको चाहिए एक YouTube channel. अगर आप यह नहीं जानते कि यूट्यूब चैनल क्या होता है तो मैं आपको बता दूं यूट्यूब चैनल यूट्यूब में आपका वह अकाउंट या स्थान होता है जिसमें आप अपने सभी वीडियोस को अपलोड करते हैं । कोई भी जब यूट्यूब पर आपके वीडियो से संबंधित विषयों को ढूंढता है तो यूट्यूब आपका चैनल और वीडियोस उन्हें दिखा देता है ।

2024 मे YouTube Channel कैसे बनाएं

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है:

  • सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए जिसमें इंटरनेट की सुविधा मौजूद हो
  • आपके पास एक अच्छा माइक या earphone होना चाहिए जिससे आप ऑडियो रिकॉर्डिंग करेंगे
  • उसके बाद आपको चाहिए अपना एक Gmail ID
  • फिर आपको उसी Gmail ID से YouTube पर SignUp करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना पूरा यूट्यूब चैनल सेटअप करना होगा
  • आपको वीडियो shoot करना और उसे edit करना आना चाहिए

एक बार अगर आपने सफलतापूर्वक अपना यूट्यूब चैनल बना लिया तो अगला काम है उसमें निरंतर वीडियोस अपलोड करना ।

याद रखिए लोग आपके वीडियोस जानकारी हासिल करने के लिए या मनोरंजन के लिए देखते हैं । इसीलिए आपको निरंतर वीडियोस अपलोड करने होंगे । अन्यथा YouTube आपके channel को monetise नहीं करेगा ।

YouTube चैनल को मोनेटाइज कैसे करवाएं

YouTube द्वारा अपने चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए आपको यह सभी कार्य करने पड़ेंगे:

  • निरंतर अपने यूट्यूब चैनल पर quality videos अपलोड करें
  • एक ही niche पर वीडियो बनाएं
  • आपका कंटेंट अच्छा और यूनिक होना चाहिए
  • अपने वीडियोस पर clickable thumbnail लगाएं
  • अपने वीडियोस पर टाइटल, डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखें तथा tags का इस्तेमाल करें
  • एक वर्ष के अंदर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का watch टाइम होना चाहिए
  • यूट्यूब चैनल तथा उससे पैसा कमाने के जितने भी मानदंड यूट्यूब ने निर्धारित किए हैं उन्हें फॉलो करें

इन सभी बातों को अगर आपने सफलतापूर्वक कर लिया तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा । फिर आपका घर बैठे ही कंप्यूटर या मोबाइल से कमाई शुरू हो जाएगी ।

भारत के 5 बड़े चैनल जो यूट्यूब मोनेटाइजेशन से सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं वे यह रहे;

  1. Technical Guruji
  2. Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker
  3. BB ki Vines
  4. CarryMinati
  5. Total Gaming

इसके अलावा भी यूट्यूब से कमाई करने के और बहुत सारे तरीके हैं । जैसे कि –

  • Affiliate marketing करके यूट्यूब से पैसे कमाए
  • YouTube के जरिए अपनी सेवाएं बेचकर पैसे कमाए
  • खुद का कोई physical या digital वस्तु बेचकर YouTube से पैसे कमाए
  • YouTube पर sponsorship से पैसे कमाए
  • दूसरे यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए

 Affiliate marketing करके यूट्यूब से पैसे कमाए

Youtube se paise kaise kamaye

आप यूट्यूब चैनल के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं । अगर आपको नहीं पता एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है तो हमारा यह लेख पढ़ें ।

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए दूसरों के वस्तु या सेवा को बेचा जाता है । सामग्री बिक जाने पर आपको एक कमीशन दिया जाता है ।

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे visitors आते हैं तो आप अपने Niche से संबंधित सामग्री उनको बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं । आपने कई युटयुबर्स को यह कहते सुना होगा की डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से आप फलाना-फलाना वस्तु खरीद सकते हैं, यह एफिलिएट लिंक ही होते हैं ।
जब आप उस लिंक से उस सामग्री को खरीदते हैं तो आपको तो उतना ही पैसा देना होता है जितना उस सामग्री की कीमत है, पर उस युटयुबर को उसका एक कमीशन मिल जाता है । यह कमीशन उस सामग्री के मूल्य का 10% तक हो सकता है । कुछ सामग्रियों का तो 50% तक भी कमीशन मिलता है ।

YouTube के जरिए अपनी सेवाएं बेचकर पैसे कमाए

Youtube se paise kaise kamaye

अगर आप किसी को कोई सेवा प्रदान कर सकते हैं तो उस विषय पर एक यूट्यूब चैनल बनालें । फिर आपके वीडियोस देखने वाले लोगों में से जिन्हें भी उस सेवा की आवश्यकता है, उन्हें आप वह सेवा ऑनलाइन या ऑफलाइन देकर पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर या आपसे संपर्क करने का दूसरा कोई जरिया अपने वीडियो या उसके डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं ।

खुद का कोई physical या digital वस्तु बेचकर YouTube से पैसे कमाए

Earn from youtube in hindi

अगर आप कोई physical चा digital product बेचना चाहते हैं तो YouTube के जरिए उसे बेच सकते हैं । बस उस विषय से संबंधित एक यूट्यूब चैनल बना लें ।

फिर उस चैनल पर उस प्रोडक्ट से संबंधित अच्छे videos upload करें । जैसे ही उन videos पर views आने लगेंगे तो कोई-ना-कोई आपका वह physical या digital product खरीदना चाहेगा ।
इस तरह यूट्यूब के माध्यम से आप अपना फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं ।

YouTube पर sponsorship से पैसे कमाए

अगर आपका यूट्यूब चैनल ठीक-ठाक सफलता प्राप्त कर चुका है और आपके वीडियोस पर अच्छे-खासे views भी आते हैं, तो आपको स्पॉन्सर मिल जाएंगे ।
Sponsors वे लोग होते हैं जो अपना वस्तु, सेवा, व्यवसाय या और कुछ का आपके videos के माध्यम से प्रचार और प्रसार करने के लिए आपको पैसे देते हैं । जिससे उनके बारे में हजारों लाखों लोगों को पता चल जाता है ।

इसके लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे subscribers होने चाहिए । आपके वीडियोस पर भी अच्छे खासे views होने चाहिए । आपके subscribers और views पर निर्भर करेगा कि आपको स्पॉन्सरशिप के कितने पैसे मिलेंगे । बड़े-बड़े YouTubers एक-एक स्पॉन्सरशिप के लाखों रुपए लेते हैं ।

दूसरे यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए

आप अपने YouTub videos पर दूसरों के यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
कई यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल के प्रमोशन के लिए दूसरे यूट्यूबर को पैसे देते हैं । ऐसे में अगर एक बार आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो गए तो आप दूसरे यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के पैसे ले सकते हैं ।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply