Spread the love

Keyword Research Kaise Kare

एक ब्रोगर को keyword research kaise kare जानना बहुत जरूरी है । इसके बिना ब्लॉगिंग में सफलता पाना लगभग असंभव ही है । Keyword research SEO optimization का सबसे पहला कदम है ।  इसके बिना आप अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक नहीं करवा पाएंगे ।

देखिए गूगल एक रॉबर्ट है । जो अपने एल्गोरिदम के जरिए काम करता है । आप जो भी इसके सर्च बार में लिखते हैं उसे यह अपने एल्गोरिदम के जरिए समझता है । आपने गूगल के सर्च बार में जो भी लिखा वह गूगल के लिए एक keyword ही है ।

सभी सर्च इंजन के काम करने का तरीका यही है । इसीलिए keyword research kaise kare यह जानना बहुत ही जरूरी है ।

आज aapkarupaya blog के इस लेख में मैं आपको विस्तार में समझाने वाला हूं कि keyword research kaise kiya jata hai.

साथ ही साथ मैं आपको free तथा paid keyword research tools के बारे में भी बताऊंगा । इसीलिए लेख को पूरा पढ़ें, और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट सेक्शन में लिखें या हमसे संपर्क करें

Keyword Kya Hai?

यह जानने से पहले कि Keyword research kaise kare आपको जानना होगा कीवर्ड होता क्या है ।

आप गूगल के सर्च बॉक्स में जै भी टाइप करते हैं या लिखते हैं, वह सब एक-एक keyword है । अब जैसे कि –

  • Keyword research kaise kare?
  • How can I search keyword in Hindi?
  • Keyword
  • Google keyword tool
  • कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

यह सभी एक एक keyword हैं ।

Keyword Research Kaise Karen

Google के search engine result page (SERP) पर रैंक पाने के लिए कीवर्ड रिसर्च बहुत ही जरूरी है । High volume और low competition वाले कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने से वह आर्टिकल आसानी से गूगल के पहले पेज पर रैंक हो जाता है ।

Volume मतलब एक keyword को कितने बार सर्च किया जाता है और competition से यहां मतलब है कि उस keyword पर कितने लोगों ने आर्टिकल लिखा है । एक keyword पर competition जितना low होगा उस पर रैंक करना उतना ही आसान होगा ।

वैसे तो कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे फ्री तथा paid tools और techniques उपलब्ध हैं । जैसे कि-

  • Google Keyword Planner
  • Google द्वारा सुझाए गए keywords
  • SERP से पाएं Keywords
  • Google Trends से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
  • Ubersuggest पर Keyword Research Kaise Kare
  • Keyword Tool.io
  • Wordtracker

1. Google Keyword Planner

Google keyword planner, google adword का कीवर्ड रिसर्च टूल है । वैसे तो गूगल एडवर्ड गूगल में ऐड चलाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है । पर आप इसके कीवर्ड प्लानर टूल का इस्तेमाल करके फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं ।

Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल करके Keyword Research Kaise Kare –

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल एडवर्ड पर signup करना होगा । Google AdWords, गूगल द्वारा संचालित एक paid सेवा है । पर आप थोड़ी चतुराई के साथ इस tool का फ्री में इस्तेमाल करके कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले तो ads.google.com पर जाइए
  • Get started पर क्लिक कीजिए
  • NEW GOOGLE ADS ACCOUNT पर क्लिक कीजिए

अगर आपको समझने में असुविधा हो रही है तो यह वीडियो देख लीजिए, यहां विस्तार में समझाया गया है कि आप गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल करके फ्री में Keyword research kaise kare…

Note: अगर आप मोबाइल से गूगल कीवर्ड प्लानर पर signup करने जाएंगे तो वहां तरीका थोड़ा अलग होगा । कुछ options हो सकता है आपको मोबाइल के interface पर ना दिखे । तो घबराइए मत, बस यह वीडियो देख लीजिए और आप समझ जाएंगे कि मोबाइल से गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल करके कीवर्ड रिसर्च कैसे करें…

2. Google द्वारा सुझाए गए keywords

गूगल खुद ही आपको कीवर्ड्स का सुझाव देता है । आप जब गूगल के सर्च बॉक्स में कुछ लिखते हैं तो यह उसमें और शब्द जोड़कर नीचे दिखा देता है । जैसे कि आपने लिखा keyword research, तो यह नीचे इसी कीवर्ड पर और भी कई सारे शब्द जोड़कर एक के बाद एक दिखाता है । कुछ इस तरह –

यह सब बहुत ही हाई ट्रैफिक वाले कीवर्ड होते हैं । क्योंकि गूगल आपको वही कीवर्ड्स सुझाता है जिन पर बहुत ज्यादा searches होते हैं ।

आप ऐसा कीजिए, जो भी keyword phrases गूगल आपको suggest करेगा उसे फिर से गूगल सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए, आप देखेंगे गूगल उस पर भी कोई नया शब्द जोड़कर और भी कई सारे longtail keywords आपको सजेस्ट कर देगा ।

यह सभी गूगल द्वारा ही आपको सुझाया जाता है और इन पर अच्छा-खासा ट्राफिक भी आता है । इन पर rank करना भी आसान होता है ।

गूगल के मुताबिक 15% search terms ऐसे होते हैं जिन पर अभी तक गूगल में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है । इसका मतलब इन सारे 15% keywords पर अगर आप कुछ लिखते हैं तो वह निश्चित ही गूगल के पहले पेज पर रैंक करेगा ।

तो है ना यह keyword research kaise kare उसका एक बेहतरीन तरीका!

3. SERP से पाएं Keywords

जब आप गूगल पर कुछ भी search करते हैं तो google “People also search” भी दिखाता है । इसी पेज पर आप थोड़ा नीचे जाएंगे तो “Related searches” भी दिखाता है ।

यह सभी गूगल के द्वारा सुझाए गए कीवर्ड्स होते हैं । इन पर आर्टिकल लिखकर आप अच्छा खासा ट्राफिक पा सकते हैं ।

इसके साथ, जिस भी कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिखने वाले हैं, उसे गूगल पर सर्च कीजिए । आपको उसी से related और भी keywords गूगल suggest कर देगा SERP पर । और SERP पर जो भी आर्टिकल्स रैंक कर रहे हैं, उनके titles और headings, sub-headings पर भी आपको keywords मिल जाएंगे, जिन्हें अपने आर्टिकल पर इस्तेमाल करके आप आसानी से गूगल के पहले पेज पर rank पा सकते हैं ।

4. Google Trends से Keyword Research Kaise Kare

Google Trends गूगल का ही एक tool है । यह, गूगल सर्च पर क्या trend मैं है और क्या नहीं वह दर्शाता है ।

गूगल ट्रेंड्स से आप पता लगा सकते हैं कि एक कीवर्ड का past performance कैसा था और future performance कैसा होगा ।

सबसे पहले तो यह trending keywords के बारे में खुद ही आपको बता देता है । अगर आप trending topics पर ब्लॉग लिखते हैं तो google trend आपके लिए बेहतर विकल्प है । बस यहां से ट्रेंडिंग कीवर्ड्स उठाइए और उस पर आर्टिकल लिख दीजिए ।

यह real time search भी दिखाता है ।
इसके अतिरिक्त अगर आप चाहे तो अपने niche से संबंधित trending keywords भी यहां से निकाल सकते हैं । यहां आप custom time के मुताबिक भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं । अर्थात एक keyword को 1 महीने में, 1 साल में या 5 साल में कितना search किया गया है ।

Note : Google Trends पर जब भी आप कोई keyword term सर्च करेंगे तो सर्च रिजल्ट ग्राफ के रूप में दिखाएगा । यहां पर अगर graph rating 50 के ऊपर है तो वह कीवर्ड एक अच्छा keyword है । उस पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं ।

5. Ubersuggest पर Keyword Research Kaise Kare

वैसे तो Ubersuggest एक paid कीवर्ड रिसर्च tool है । पर आप 1 दिन में इस पर फ्री में 3 कीवर्ड सर्च कर सकते हैं । इसके बाद आप किसी और email ID से signup करके फिर से तीन और कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं ।

यहां आपको search volume, CPC और keyword difficulty भी दिखाता है । साथ ही साथ किस कीवर्ड पर कौन सा आर्टिकल rank कर रहा है, वह भी बताता है और उस आर्टिकल के कितने बैकलिंक्स हैं वह भी बताता है ।

Ubersuggest के paid version पर keyword research तथा SEO के बारे में और भी बेहतर जानकारियां उपलब्ध हैं ।

6. Keyword Tool.io

यह tool longtail keyword ढूंढने के लिए सबसे बेहतरीन कीवर्ड टूल है । यहां आप अलग-अलग सर्च इंजन पर किसी keyword को किस तरह सर्च किया जा रहा है वह भी देख सकते हैं । Instagram, twitter के लिए तो यह # tags भी दिखाता है । और एक बड़ी बात यह है कि यह आपको बिना login के भी कीवर्ड रिसर्च करने देता है ।

इसका free और paid version दोनों ही उपलब्ध है । जाहिर सी बात है paid version मैं आपको ज्यादा जानकारियां मिलेंगी । पर अगर आप थोड़ा चतुराई से कीवर्ड रिसर्च करें तो free version भी पर्याप्त है ।

Keyword Tool.io से Keyword research kaise kare जानने के लिए यह वीडियो पूरा देख ले –

7. Wordtracker

Wordtracker भी एक फ्री keyword research टूल है । इसका premium version भी उपलब्ध है ।

इनका दावा है कि ये google keyword planner से भी बेहतर कीवर्ड रिसर्च करके देते हैं । Amazon, YouTube आदि सभी अलग-अलग platform का अलग-अलग कीवर्ड रिसर्च करके दिखाता है और negative keywords की जानकारी भी देता है । आप एक बार word tracker को visit करें, यहां कीवर्ड सर्च करें और बाकी कीवर्ड रिसर्च टूल्स के साथ इसकी तुलना करें ।

एक बात तो बताना मैं भूल ही गया, यहां live chat की सुविधा भी उपलब्ध है ।

Similar Posts

Leave a Reply Cancel reply